{"_id":"68826fba79123b566f0595ad","slug":"sanskar-tarun-shivam-and-nitesh-reached-next-round-of-up-state-junior-major-badminton-championship-2025-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी स्टेट जूनियर मेजर बैडमिंटन चैंपियनशिप: अगले दौर में पहुंचे लखनऊ के संस्कार, तरुन... शिवम और नितेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी स्टेट जूनियर मेजर बैडमिंटन चैंपियनशिप: अगले दौर में पहुंचे लखनऊ के संस्कार, तरुन... शिवम और नितेश
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Thu, 24 Jul 2025 11:09 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी स्टेट जूनियर मेजर बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन खिलाड़ियों ने अपने-अपने दांव दिखाए।इसमें लखनऊ के संस्कार, तरुन... शिवम और नितेश अगले दौर में पहुंचे हैं।

मैच के दौरान शॉट लगाते शटलर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ के रहने वाले संस्कार यादव, तरुन शर्मा, शिवम यादव और नीतेश ठाकुर ने अपने मुकाबले जीतते हुए यूपी स्टेट जूनियर मेजर बैडमिंटन चैंपियनशिप के अगले दौर में प्रवेश किया। संस्कार ने लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के सरल साहू को 30-9, तरुन ने जौनपुर के आदित्य भट्ट को 30-27, शिवम ने गाजियाबाद के देव चौधरी को 30-18 और नीतेश ने आजमगढ़ के अथर्व अग्रवाल को 30-13 से पराजित किया।

Trending Videos
लखनऊ बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में यूपी बैडमिंटन अकादमी में शुरू हुई प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को बालक एकल के मुकाबले खेले गए। इसमें रिकॉर्ड 256 खिलाड़ियों का ड्रॉ बनाया। पहले दिन दो चक्रों के मैच खेले गए। इसके अंतर्गत शीर्ष वरीय मुरादाबाद के शीर्ष वरीय देवांश तोमर ने कानपुर के अर्नव शर्मा को 30-11, तीसरी वरीयता प्राप्त गोरखपुर के हुसैन अंसारी ने शाहजहांपुर के गौरव धीमान को 30-7, पांचवीं वरीयता प्राप्त आजमगढ़ के उदय प्रताप पांडेय ने गायिजाबाद के उत्कर्ष पराशर को 30-15 और सातवीं वरीयता प्राप्त मुजफ्फरनगर के आकांश पांडेय ने आगरा के उमंग को 30-14 से पराजित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक उलटफेर भरे मुकाबले में गाजीपुर के प्रतीक कुमार को मुजफ्फनगर के आलम ने 30-19 से पराजित किया। प्रतियोगिता में दूसरे दौर के मुकाबलों के अंतर्गत मिर्जापुर के अर्नव महरोत्रा ने मेरठ के शिव पंवार को 30-21, आगरा के सुमित चाहर ने सोनभद्र के शुभम केसरी को 30-4, हापुड़ के मो. आमेर अफजल ने कौशांबी के सौम्या राय को 30-12, मेरठ के रोहन नेहवाल ने भदोही के अनूप पाल को 30-19 और अलीगढ़ के शिवम यादव ने रामपुर के मगन अग्रवाल को 30-22, उन्नाव के ओसज खन्ना ने लखनऊ के सारांश सिंह को 30-15, वाराणसी के देवानंद यादव ने कानपुर के अमृतांश तिवारी को 30-14, शाहजहांपुर के ओम अरोड़ा ने लखनऊ के शास्वत कुमार शुक्ला को 30-20 से हराते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन आईएएस और अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल और यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने किया। मौके यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डॉ. सुधर्मा सिंह, निर्णायक रविंद्र चौहान, अनिल ध्यानी, डॉ. योगेश शेट्टी, अभिजीत यादव समेत अन्य मौजूद रहे। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर से कुल 299 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें 238 बालक और 61 बालिकाएं शामिल हैं।