{"_id":"f6efb3f36af99e09e3c75c3f34dbdaf4","slug":"security-features-increased-in-500-and-1000-rupee-note-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"अब बाजार में ऐसे नजर आएंगे हजार-पांच सौ के नोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अब बाजार में ऐसे नजर आएंगे हजार-पांच सौ के नोट
ब्यूरो/अमर उजाला,लखनऊ
Updated Wed, 23 Sep 2015 11:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रिजर्व बैंक ने एक हजार और पांच सौ के नोटों में तीन नए सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े हैं। यह परिवर्तन देश में नकली नोटों के चलन को रोकने के मकसद से किए गए हैं। आरबीआई अफसरों के मुताबिक जल्द ही ये नोट बाजार में जारी कर दिए जाएंगे।
Trending Videos
रिजर्व बैंक की प्रिंसिपल चीफ जनरल मैनेजर अल्पना किलावाला के मुताबिक नए नोटों में नंबर बढ़ते हुए क्रम में होंगे। साथ ही नोट के बाईं ओर आइडेंटिफिकेश मार्क अब पहले से ज्यादा बड़ा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा एक सबसे रोचक फीचर नोट के बाईं और दाईं ओर लाइनों के रूप में दिया गया है। पांच सौ के नोट में ऐसी पांच-पांच लकीरें होंगी, जबकि हजार के नोट में छह-छह लकीरें होंगी।
इन्हें छूकर नोट की पहचान की जा सकेगी। यह दृष्टिहीन लोगों को नोट की पहचान कराने में काफी सहायक सिद्ध होगा। आरबीआई ने यह भी कहा है कि इन नए फीचर्स के अलावा अन्य सभी नोट धीरे-धीरे आरबीआई वापस लेगा। नए नोटों में गर्वनर रघुराम राजन का नाम और वर्ष 2015 भी दर्ज होगा।