सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Ayodhya Deepotsav 2023: Seventh Deepotsav Celebration In Ayodhya Ram Ki Paidi News in Hindi

Deepotsav : राम की पैड़ी के 51 घाटों पर पहुंचाए गए 24 लाख दीये, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड की टीम पहुंची अयोध्या

संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या Published by: ishwar ashish Updated Wed, 08 Nov 2023 01:07 PM IST
विज्ञापन
सार

अयोध्या में दीपोत्सव के लिए दीपों को राम की पैड़ी के घाटों पर पहुंचा दिया गया है। आयोजन की कामयाबी के लिए पांच दीये जलाकर कामना की गई है।

Ayodhya Deepotsav 2023: Seventh Deepotsav Celebration In Ayodhya Ram Ki Paidi News in Hindi
अयोध्या स्थित राम की पैड़ी। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब दीयों को राम की पैड़ी के घाटों पर पहुंचा दिया गया है। 11 नवंबर को देर शाम दीपों को प्रज्जवलित किया जाएगा। उधर, दीपों की गणना करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड की टीम अयोध्या पहुंच गई।

Trending Videos


गणना टीम के प्रमुख निश्चल बरोट टीम के साथ अब दीपोत्सव तक अयोध्या में ही रहेंगे। मंगलवार को उन्होंने राम की पैड़ी के घाटों पर भ्रमण कर तैयारियां भी देखीं। उन्हीं के नेतृत्व में दीपों की गणना होती है और रिकॉर्ड के लिए गिनीज बुक को भेजा जाता है। अयोध्या में इस बार सातवां दीपोत्सव होने जा रहा है। छह बार यहां का आयोजन विश्व रिकॉर्ड बना चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार: दारा सिंह चौहान-राजभर लखनऊ पहुंचे, एक से दो और नए मंत्री ले सकते हैं शपथ

ये भी पढ़ें - क्या गुल खिलाएगी मुलाकात: केदारनाथ धाम में मिले राहुल और वरुण गांधी, राजनीतिक कयासबाजी का दौर तेज


डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष पांच दीए जलाकर दीपोत्सव के कामयाबी की कामना की। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव में नया विश्व रिकार्ड बनाने के लिए आवासीय परिसर, महाविद्यालय, इण्टर कालेज व स्वयंसेवी संस्थाओं के 25 हजार से अधिक स्वयंसेवक लगाए गए हैं। इनकी मदद से 51 घाटों पर 24 लाख दीए प्रज्जवलित किए जाएंगे।

कुलपति के साथ दीपोत्सव की सफलता के लिए नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र, कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेंन्दु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो. सिद्धार्थ शुक्ल व मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने भी कामना की। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय परिसर से सुबह 10 बजे यातायात समिति के संयोजक प्रो. अनूप कुमार व डॉ. सुरेन्द्र मिश्र की देखरेख में बसों से स्वयंसेवकों के एक जत्थे को राम की पैड़ी के लिए रवाना किया गया।

करीब एक हजार स्वयंसेवक व विश्वविद्यालय कर्मियों ने पांच-पांच सौ दीए के गत्तों को घाटों पर रखवाना शुरू किया। वितरण व सामग्री समिति के संयोजक प्रो. सिद्धार्थ शुक्ल व प्रो. गंगाराम मिश्र की निगरानी में देर रात तक 51 घाटों पर 24 लाख दीयों को पहुंचाने का काम पूरा हो गया।

नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि बुधवार सुबह से 24 लाख दीयों को मार्किंग स्थलों पर बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। यह काम नौ नवंबर तक चलेगा। 10 को दीपों की गणना होगी। 11 नवंबर को स्वयंसेवक तेल डालने व बाती लगाने के साथ दीप प्रज्जवलन करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed