{"_id":"69470b83f55ce657720b2d78","slug":"sindhi-premier-league-semi-final-picture-clear-lucknow-news-c-13-1-lko1029-1526034-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: सिंधी प्रीमियर लीग में सेमीफाइनल की तस्वीर साफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: सिंधी प्रीमियर लीग में सेमीफाइनल की तस्वीर साफ
विज्ञापन
सिंधी प्रीमियर लीग में मुकाबले के दौरान शॉट लगाते खिलाड़ी।
विज्ञापन
लखनऊ। अवध हास्पिटल रनर फॉर विक्ट्री, पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर), जेबी ग्रुप और कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड ने सिंधी प्रीमियर लीग में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की। मल्टी एक्टिविटी सेंटर मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल में अवध हास्पिटल रनर फॉर विक्ट्री ने हिल्टन गार्डन 9 स्ट्राइकर्स को 57 रन से हराया।
अवध हास्पिटल रनर फॉर विक्ट्री ने करन आडवाणी (37), दीपेश वासवानी (23) व हर्ष खेत्रपाल (नाबाद 20) की पारियों से निर्धारित आठ ओवर में चार विकेट पर 104 रन बनाए। हिल्टन गार्डन 9 स्ट्राइकर्स से रितेश साधवानी को दो विकेट मिले। जवाब में हिल्टन गार्डन 9 स्ट्राइकर्स 7.5 ओवर में सात विकेट पर 47 रन ही बना सका। नितिन बजाज ने चार व निहाल ने दो विकेट चटकाए।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर) ने गौरव तोलानी (दो विकेट, नाबाद 20 रन) के आलराउंड खेल से एडीए आलमबाग राॅयल्स को छह विकेट से हराया। एडीए आलमबाग राॅयल्स ने छह विकेट पर 72 रन बनाए। विवेक केशवानी ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। जवाब में पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर) ने 4.2 ओवर में एक विकेट पर लक्ष्य प्राप्त किया।
अमन खटवानी ने 14 गेंदों पर एक चौके व पांच छक्के से नाबाद 40 रन का योगदान किया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में जेबी ग्रुप ने मेरीगोल्ड शिव सखी को 27 रन से शिकस्त दी। जेबी ग्रुप ने आठ ओवर में पांच विकेट पर 91 रन बनाए। शुभम ने मात्र सात गेंदों पर चार चौके व दो छक्के से 28 रन की पारी खेली। नितिन लेखवानी ने 16 व सतीश जोतवानी ने 15 रन जोड़े।
मेरीगोल्ड शिव सखी से वरुण चैनानी व मोहित सचदेव ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में मेरीगोल्ड शिव सखी पांच विकेट पर 64 रन ही बना सका। नीलेश ने सर्वाधिक 37 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। चौथे क्वार्टर फाइनल में कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड ने मैन ऑफ द मैच कमल मूरजानी (2 विकेट 44 रन) के आलराउंड खेल से एके इंफ्रा यूपी 65 (वाराणसी) को सात विकेट से पराजित किया।
एके इंफ्रा यूपी 65 ने छह विकेट पर 65 रन बनाए। जवाब में कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड ने 5.4 ओवर में एक विकेट पर 72 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Trending Videos
अवध हास्पिटल रनर फॉर विक्ट्री ने करन आडवाणी (37), दीपेश वासवानी (23) व हर्ष खेत्रपाल (नाबाद 20) की पारियों से निर्धारित आठ ओवर में चार विकेट पर 104 रन बनाए। हिल्टन गार्डन 9 स्ट्राइकर्स से रितेश साधवानी को दो विकेट मिले। जवाब में हिल्टन गार्डन 9 स्ट्राइकर्स 7.5 ओवर में सात विकेट पर 47 रन ही बना सका। नितिन बजाज ने चार व निहाल ने दो विकेट चटकाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे क्वार्टर फाइनल में पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर) ने गौरव तोलानी (दो विकेट, नाबाद 20 रन) के आलराउंड खेल से एडीए आलमबाग राॅयल्स को छह विकेट से हराया। एडीए आलमबाग राॅयल्स ने छह विकेट पर 72 रन बनाए। विवेक केशवानी ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। जवाब में पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर) ने 4.2 ओवर में एक विकेट पर लक्ष्य प्राप्त किया।
अमन खटवानी ने 14 गेंदों पर एक चौके व पांच छक्के से नाबाद 40 रन का योगदान किया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में जेबी ग्रुप ने मेरीगोल्ड शिव सखी को 27 रन से शिकस्त दी। जेबी ग्रुप ने आठ ओवर में पांच विकेट पर 91 रन बनाए। शुभम ने मात्र सात गेंदों पर चार चौके व दो छक्के से 28 रन की पारी खेली। नितिन लेखवानी ने 16 व सतीश जोतवानी ने 15 रन जोड़े।
मेरीगोल्ड शिव सखी से वरुण चैनानी व मोहित सचदेव ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में मेरीगोल्ड शिव सखी पांच विकेट पर 64 रन ही बना सका। नीलेश ने सर्वाधिक 37 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। चौथे क्वार्टर फाइनल में कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड ने मैन ऑफ द मैच कमल मूरजानी (2 विकेट 44 रन) के आलराउंड खेल से एके इंफ्रा यूपी 65 (वाराणसी) को सात विकेट से पराजित किया।
एके इंफ्रा यूपी 65 ने छह विकेट पर 65 रन बनाए। जवाब में कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड ने 5.4 ओवर में एक विकेट पर 72 रन बनाकर मैच जीत लिया।

सिंधी प्रीमियर लीग में मुकाबले के दौरान शॉट लगाते खिलाड़ी।

सिंधी प्रीमियर लीग में मुकाबले के दौरान शॉट लगाते खिलाड़ी।

सिंधी प्रीमियर लीग में मुकाबले के दौरान शॉट लगाते खिलाड़ी।

सिंधी प्रीमियर लीग में मुकाबले के दौरान शॉट लगाते खिलाड़ी।

सिंधी प्रीमियर लीग में मुकाबले के दौरान शॉट लगाते खिलाड़ी।

सिंधी प्रीमियर लीग में मुकाबले के दौरान शॉट लगाते खिलाड़ी।

सिंधी प्रीमियर लीग में मुकाबले के दौरान शॉट लगाते खिलाड़ी।

सिंधी प्रीमियर लीग में मुकाबले के दौरान शॉट लगाते खिलाड़ी।
