{"_id":"6896dfb1ba594bb4de0f59e7","slug":"sp-s-abcd-has-worsened-the-condition-of-the-state-up-government-minister-rajbhar-hits-back-at-akhilesh-2025-08-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: सपा की \"एबीसीडी\" ने प्रदेश की हालत बिगाड़ दी... यूपी सरकार के मंत्री राजभर का अखिलेश पर पलटवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सपा की "एबीसीडी" ने प्रदेश की हालत बिगाड़ दी... यूपी सरकार के मंत्री राजभर का अखिलेश पर पलटवार
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sat, 09 Aug 2025 11:12 AM IST
सार
यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा ने सत्ता में रहते हुए जिस 'एबीसीडी' को अपनाया, उसने प्रदेश की हालत बिगाड़ दी।
विज्ञापन
यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर समाजवादी पार्टी को वाकई एबीसीडी आती होती, तो आज उनकी पार्टी सत्ता से बाहर न होती।
सपा ने सत्ता में रहते हुए जिस 'एबीसीडी' को अपनाया, उसने प्रदेश की हालत बिगाड़ दी। उन्होंने कहा कि 'ए' से अराजकता, 'बी' से भ्रष्टाचार, 'सी' से चोर और 'डी' से दलाली ही सपा शासन की असल पहचान थी। सपा ने शासन में स्थायित्व नहीं दिया। भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया।
ये भी पढ़ें - 'प्रदेश में बाढ़ से हाहाकार...लगता है पूरी सरकार मठ में विश्राम करने चली गई', यूपी सरकार पर अखिलेश का हमला
ये भी पढ़ें - यूपी में भारी मानसूनी बारिश जारी... 24 जिले बाढ़ की चपेट में, अभी एक हफ्ता राहत की उम्मीद नहीं
अपराधियों को संरक्षण दिया और हर निर्णय में सिफारिश व दलाली को प्राथमिकता दी। जब अखिलेश सत्ता में थे, तब सरकारी स्कूल बच्चों की पढ़ाई के लिए नहीं, बल्कि नकल माफिया और भर्ती घोटालों के लिए कुख्यात थे। टूटी हुई दीवारें, गिरती हुई छतें, गंदे टॉयलेट और घटती बच्चों की संख्या, यही उस समय की शिक्षा व्यवस्था का असली चेहरा था। बता दें कि अखिलेश यादव ने स्कूलों के विलय सहित सरकार के कई फैसलों पर सवाल उठाए थे।
Trending Videos
सपा ने सत्ता में रहते हुए जिस 'एबीसीडी' को अपनाया, उसने प्रदेश की हालत बिगाड़ दी। उन्होंने कहा कि 'ए' से अराजकता, 'बी' से भ्रष्टाचार, 'सी' से चोर और 'डी' से दलाली ही सपा शासन की असल पहचान थी। सपा ने शासन में स्थायित्व नहीं दिया। भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - 'प्रदेश में बाढ़ से हाहाकार...लगता है पूरी सरकार मठ में विश्राम करने चली गई', यूपी सरकार पर अखिलेश का हमला
ये भी पढ़ें - यूपी में भारी मानसूनी बारिश जारी... 24 जिले बाढ़ की चपेट में, अभी एक हफ्ता राहत की उम्मीद नहीं
अपराधियों को संरक्षण दिया और हर निर्णय में सिफारिश व दलाली को प्राथमिकता दी। जब अखिलेश सत्ता में थे, तब सरकारी स्कूल बच्चों की पढ़ाई के लिए नहीं, बल्कि नकल माफिया और भर्ती घोटालों के लिए कुख्यात थे। टूटी हुई दीवारें, गिरती हुई छतें, गंदे टॉयलेट और घटती बच्चों की संख्या, यही उस समय की शिक्षा व्यवस्था का असली चेहरा था। बता दें कि अखिलेश यादव ने स्कूलों के विलय सहित सरकार के कई फैसलों पर सवाल उठाए थे।