{"_id":"5e22cb318ebc3e4b124180fe","slug":"state-guest-reached-ayodhya-lok-sabha-speaker-om-birla-s-visit-canceled","type":"story","status":"publish","title_hn":"राष्ट्रमंडल देशों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा अयोध्या, किए रामलला के दर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राष्ट्रमंडल देशों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा अयोध्या, किए रामलला के दर्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अयोध्या
Published by: ishwar ashish
Updated Sat, 18 Jan 2020 02:39 PM IST
विज्ञापन
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सरयू में की आरती।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
राष्ट्रमंडल दल के सांसद व प्रतिनिधियों का दल शनिवार को अयोध्या पहुंचा और रामलला के दर्शन किए। लेकिन लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला व उपसभापति राज्यसभा एसवी कृष्णमूर्ति राव का दौरा निरस्त हो जाने से वे अयोध्या नहीं पहुंच सके। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अतिथियों का स्वागत किया।
Trending Videos
दोपहर बाद राष्ट्रमंडल देशों का प्रतिनिधि मंडल ने रामलला के दर्शन किए। प्रतिनिधिमंडल ने रामलला ,हनुमानगढ़ी व कनक भवन का किया दर्शन। इसके बाद सरयू तट पर आरती व दीपदान कर पूजन-अर्चन किया। रामकथा संग्रहालय में प्रतिनिधिमंडल का स्वागत व सम्मान किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने कहा कि अय्योध्या बदलाव की ओर है। यहां की धार्मिक आभा प्रभावित करती है, अब शीघ्र यहां राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। पर्यटन के क्षेत्र में भी अयोध्या का विकास हो रहा है। बता दें कि राष्ट्रमंडल के सांसद व प्रतिनिधियों के 60 सदस्यीय दल को रामलला के दर्शन करने के लिए आज अयोध्या पहुंचना था। सभी अतिथि शनिवार सुबह अयोध्या पहुंचे, लेकिन लोकसभा स्पीकर व उपसभापति राज्यसभा का दौरा निरस्त हो जाने से वे अयोध्या नहीं पहुंच सके।