{"_id":"6930a6daa22abfe68f06a82c","slug":"students-will-be-awarded-marks-based-on-the-performance-of-the-play-lucknow-news-c-13-knp1002-1500248-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: नाटक के मंचन पर मिलेंगे विद्यार्थियों को अंक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: नाटक के मंचन पर मिलेंगे विद्यार्थियों को अंक
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। भारतेंदु नाट्य अकादमी के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रोडक्शन विषय की परीक्षा में मंचन करके दिखाना होगा। इसके उन्हें अंक मिलेंगे। इन दिनों छात्र हेनरिक इब्सन के नाटक पिलर्स ऑफ सोसायटी के मंचन की तैयारी में जुटे हैं। इसके लिए बीएनए के प्रांगण में ही सेट लगाया है।
अनुवाद और निर्देशन आसिफ अली का है। परीक्षक के सामने नाटक की प्रस्तुति 9 और 10 दिसंबर को कैंपस में ही होगी। प्रशिक्षक डॉ. सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रोडक्शन विषय में विद्यार्थियों को नाट्य प्रस्तुति देनी होती है और इसी आधार पर अंक भी दिए जाते हैं।
तीसरे सेमेस्टर के 19 विद्यार्थी रिहर्सल कर रहे हैं। अन्य प्रदेश से आने वाले परीक्षक उनके अभिनय की बारीकियों के हिसाब से अंक देंगे। दोनों दिनों की प्रस्तुति में विद्यार्थी अलग-अलग रहेंगे।
Trending Videos
अनुवाद और निर्देशन आसिफ अली का है। परीक्षक के सामने नाटक की प्रस्तुति 9 और 10 दिसंबर को कैंपस में ही होगी। प्रशिक्षक डॉ. सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रोडक्शन विषय में विद्यार्थियों को नाट्य प्रस्तुति देनी होती है और इसी आधार पर अंक भी दिए जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसरे सेमेस्टर के 19 विद्यार्थी रिहर्सल कर रहे हैं। अन्य प्रदेश से आने वाले परीक्षक उनके अभिनय की बारीकियों के हिसाब से अंक देंगे। दोनों दिनों की प्रस्तुति में विद्यार्थी अलग-अलग रहेंगे।