{"_id":"6952463a5ab6d5beea0e84e0","slug":"suna-hai-kya-story-of-honorable-one-going-into-hiding-and-tales-of-healthy-interviews-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुना है क्या: आज माननीय के अज्ञातवास में होने की कहानी; 'सेहत में साक्षात्कार' और 'उल्टा पड़ता दांव' के किस्से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुना है क्या: आज माननीय के अज्ञातवास में होने की कहानी; 'सेहत में साक्षात्कार' और 'उल्टा पड़ता दांव' के किस्से
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Mon, 29 Dec 2025 02:43 PM IST
सार
यूपी के राजनीतिक गलियारे और प्रशासन में तमाम ऐसे किस्से हैं, जो हैं तो उनके अंदरखाने के... लेकिन, चाहे-अनचाहे बाहर आ ही जाते हैं। ऐसे किस्सों को आप अमर उजाला के "सुना है क्या" सीरीज में पढ़ सकते हैं। तो आइए पढ़ते हैं इस बार क्या है खास...
विज्ञापन
सुना है क्या/suna hai kya
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के राजनीतिक गलियारे और प्रशासनिक गलियों में आज तीन किस्से काफी चर्चा में रहे। चाहे-अनचाहे आखिर ये बाहर आ ही जाते हैं। इन्हें रोकने की हर कोशिश नाकाम होती है। आज की कड़ी में माननीय के अज्ञातवास होने की कहानी। इसके अलावा 'सेहत में साक्षात्कार' और 'उल्टा पड़ता दांव' के किस्से भी चर्चा में रहे। आगे पढ़ें, नई कानाफूसी...
Trending Videos
अज्ञातवास में हैं माननीय
प्रदेश में सत्ताधारी दल में हुए बहुप्रतीक्षित बदलाव का असर दूर तक दिख रहा है। अब तक सरकार में शामिल गठबंधन के काफी मुखर रहे एक माननीय के तो हावभाव ही बदले हुए हैं। उन्होंने इस बदलाव पर कोई टिप्पणी नहीं की। यही नहीं, वह आजकल मुख्य परिदृश्य से ही गायब हैं। इसका असर विभाग के कामकाज पर भी पड़ रहा है। हाल में हुई सदन की बैठकों में भी उनकी सक्रियता बहुत कम रही है। इस पर विभाग के ही एक कर्मचारी का कहना है कि माननीय आजकल अज्ञातवास पर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
