सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Sur Sadhna will be organised religious and tourist places of UP from 27th folk artists will give performance

UP News: यूपी के धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर 27 से सजेगी सुर साधना, लोक कलाकार देंगे प्रस्तुतियां; पढ़ें अपडेट

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Thu, 18 Sep 2025 10:15 AM IST
विज्ञापन
सार

यूपी के धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर 27 सितंबर से सुर साधना सजेगी। संस्कृति विभाग शनिवार-रविवार को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कराएगा। इसमें लोकगायन, भजन-कीर्तन, लोकनृत्य, शास्त्रीय गायन-वादन, काव्य पाठ होगा। 

Sur Sadhna will be organised religious and tourist places of UP from 27th folk artists will give performance
लोकनृत्य (सांकेतिक)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश में पर्यटकों के साथ-साथ आम लोगों को भी लोक कलाओं की तरफ आकर्षित करने की कवायद संस्कृति विभाग ने शुरू की है। इसके तहत प्रदेश के चयनित धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर शनिवार व रविवार को लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। संस्कृति विभाग की ओर से इसके लिए 27 सितंबर से सुर साधना की विधिवत शुरुआत की जा रही है।

loader


संस्कृति विभाग की ओर से सुर साधना के लिए प्रदेश के लगभग दो दर्जन स्थानों का चयन किया गया है। यहां पर लोकगायन, भजन-कीर्तन, लोकनृत्य-लोकनाट्य, कठपुतली व जादू, शास्त्रीय गायन व वादन, किस्सागोई, दास्तानगोई, काव्य पाठ आदि की प्रस्तुति होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश के पंजीकृत लोक कलाकारों को मंच दिया जाएगा। इसमें स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्हें पांच से 15 हजार तक मानदेय दिया जाएगा।

इन प्रमुख स्थलों का किया चयन

लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क व कुड़िया घाट, सीतापुर में नैमिषारण्य धाम, अयोध्या में राम की पैड़ी, बलरामपुर में देवीपाटन मंदिर, सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी मंदिर, वाराणसी में नया अस्सी घाट, गोरखपुर में रामगढ़ताल, भदोही में सीता समाहित स्थल, आगरा में बटेश्वर धाम, विंध्याचल में विंध्यवासिनी देवी मंदिर, वृंदावन में प्रेम मंदिर, मुजफ्फरनगर में शुक तीर्थ, हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर, मैनपुरी में शीतला माता मंदिर, प्रयागराज में त्रिवेणी घाट, चित्रकूट में रामघाट, झांसी में झांसी का किला, मथुरा में कुसुमवन सरोवर, बदायूं में डायट ऑडिटोरियम, विकास भवन आदि स्थल शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed