{"_id":"655499dd2bc9133c5b0b2b25","slug":"swami-prasad-maurya-comment-nari-vandan-yojna-2023-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य का एक और बयान, बोले- भाजपा की नारी वंदन योजना छलावा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य का एक और बयान, बोले- भाजपा की नारी वंदन योजना छलावा
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 15 Nov 2023 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा की नारी वंदन योजना एक छलावा है। जिस तरह से भाजपा के लोग मेरे बयानों का विरोध करते हैं उससे लगता है कि भाजपा महिला सम्मान की घोर विरोधी है।

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हिंदुओं की देवी माता लक्ष्मी पर विवादित बयान देने के बाद अब उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि भाजपा की नारी वंदन योजना एक छलावा है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान दिलाने की मेरी अपील पर जिस तरीके से भाजपा विरोध कर रही है, उससे प्रतीत होता है कि भाजपा देश की महिलाओ के सम्मान की घोर विरोधी हैं। भाजपा सरकार द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण व नारी वंदन योजना दिखावा व छलावा है। यदि महिलाओं के सम्मान के प्रति भाजपा गंभीर होती तो महिलाओ के सम्मान में दिये गये बयान का विरोध नहीं करती।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - सहारा श्री सुब्रत रॉय: अरसे से चल रहे थे बीमार, अंतिम समय में न बेटे साथ थे न ही पत्नी, सभी विदेश में सेटल
ये भी पढ़ें - विदाई सहारा श्री की: खामोशी से विदा हो गया यूपी का शो मैन, मौत के बाद कैसे संभलेगा अरबों का साम्राज्य
स्वामी में अभी दिवाली पर माता लक्ष्मी पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि दुनिया में किसी भी नस्ल और जाति में दो हाथ वाले बच्चे पैदा होते हैं तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो गईं। अगर आपको पूजा करनी ही है तो अपनी पत्नी की करें जो कि पूरी निष्ठा से पूरे परिवार की देखभाल करती है। उन्होंने इस धर्म को धोखा बताया।
उनके इस विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ अखिल भारत महासभा के लोगों ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी है। महासभा के समर्थकों का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर लेकर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।