UP News: जलशक्ति मंत्री का अखिलेश यादव पर पलटवार, बोले- नदियों पर अतिक्रमण कराने वालों को बोलने का अधिकार नहीं
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि नदियों पर अतिक्रमण कराने वालों को बोलने का अधिकार नहीं है।

विस्तार
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार पलटवार किया है। अखिलेश की ओर से सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए आरोपों के जवाब में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा प्रमुख जनता को गुमराह करने के लिए नए-नए बहाने ढूंढ रहे हैं। सपा के कार्यकाल में प्रदेश की नदियों की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं थी। हमारी सरकार नदियों को पुनर्जीवन देने के बड़े संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अखिलेश सरकार के कार्यकाल में नदियों पर अतिक्रमण को बढ़ावा दिया गया, जबकि योगी सरकार इन अतिक्रमणों को हटाने और नदियों को पुनर्जीवित करने का महाभियान चला रही है। नमामी गंगे योजना और अमृत सरोवर योजना के तहत कई नदियों, नालों और तालाबों को पुनर्जीवित किया गया है। सपा के मुंह से सनातन, कांवड़ यात्रा और नदियों की बातें शोभा नहीं देती।
युवाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा सरकार ने काशी में वरुणा कॉरिडोर, लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट और जेपीएनआईसी (जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर) जैसे प्रोजेक्ट्स में सपा के अराजक तत्वों को ठेके देकर पैसा कमाने का मौका दिया। जेपीएनआईसी के लिए बनाई गई समिति के जरिये भ्रष्टाचार किया गया। इसे योगी सरकार ने खत्म कर दिया। अब जेपीएनआईसी की व्यवस्था लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को सौंपी गई है। इससे युवाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे।
कांवड़ियों पर बरसाते थे डंडे
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सपा सरकार ने कांवड़ यात्रियों पर बर्बर लाठीचार्ज करवाया और कांवड़ मार्ग पर अपने चाहने वालों के होटल-ढाबे खोलकर पवित्र यात्रा को अपवित्र करने का प्रयास किया। स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया कि इन ढाबों के जरिये कांवड़ियों के भोजन को अपवित्र करने का कार्य होता था।