Vedam World School: वेदम वर्ल्ड स्कूल में मना शिक्षक दिवस, बच्चों को बताया गया शिक्षकों का महत्व
वेदम वर्ल्ड स्कूल की ओर से आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में सभी शिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी, अभिभावक प्रतिनिधि एवं शिक्षा जगत से जुड़े विशिष्ट अतिथि बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

विस्तार
वेदम वर्ल्ड स्कूल की ओर से शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी, अभिभावक प्रतिनिधि एवं शिक्षा जगत से जुड़े विशिष्ट अतिथि बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। समारोह का मुख्य आकर्षण विद्यालय की शैक्षणिक महाप्रबंधक ऋषिका का भावपूर्ण संबोधन रहा।

शिक्षक दिवस पर शैक्षणिक महाप्रबंधक ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के वास्तविक निर्माता होते हैं। उनकी भूमिका केवल ज्ञान देने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे विद्यार्थियों को जीवन मूल्यों, संस्कारों और सकारात्मक दृष्टिकोण से भी जोड़ते हैं। आज का दिन उन गुरुजनों को नमन करने का अवसर है, जिनकी मेहनत और समर्पण से आने वाली पीढ़ियां मजबूत नींव पर खड़ी होती हैं।
उन्होंने कहा कि वेदम वर्ल्ड स्कूल की विशेषता यही है कि यहां शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, अनुशासन और आधुनिक वैश्विक दृष्टिकोण का संतुलित प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रधानाचार्य सफिया उस्मानी ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों की प्रतिभा को संवारकर उन्हें एक बेहतर इंसान बनाने का कार्य करते हैं।
गुरुजनों की यही निष्ठा विद्यालय को निरंतर नई ऊंचाइयों तक ले जाती है। कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। ऊर्जावान नृत्य प्रस्तुतियों ने जहां उत्साह और जोश का संचार किया, वहीं मधुर गायन ने वातावरण को भावपूर्ण बना दिया। कई शिक्षकों ने कविताओं और भाषणों के माध्यम से गुरु–शिष्य संबंध की महत्ता को रेखांकित किया, जिससे पूरे सभागार में प्रेरणादायी वातावरण बन गया।