{"_id":"697bc8412fb28bc3dd0f0a73","slug":"the-body-of-a-young-man-who-left-home-after-a-dispute-with-his-wife-was-found-lucknow-news-c-13-lko1096-1580837-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: पत्नी से विवाद के बाद घर से निकले युवक का शव मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: पत्नी से विवाद के बाद घर से निकले युवक का शव मिला
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:21 AM IST
विज्ञापन
अभिषेक रावत की फाइल फोटो।
विज्ञापन
लखनऊ। पत्नी से झगड़े के बाद घर से निकले कुर्सी रोड मदारपुर निवासी अभिषेक रावत (23) का शव बृहस्पतिवार सुबह इंदिरानगर सेक्टर-24 में रिंग रोड पुल के नीचे मिला। सिर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं। अभिषेक के भाई ने आशीष ने हत्या की आशंका जताई है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में सिर में चाेट लगने से माैत होने की पुिष्ट हुई है।
आशीष के अनुसार, अभिषेक ने 20 जनवरी 2025 को पड़ोसी गांव बबुरी की रहने वाली गुड़िया से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों इंदिरानगर सेक्टर-19 में किराये के मकान में रह रहे थे। अभिषेक घर के पास ही निजी अस्पताल में ब्लड सैंपलिंग का काम करता था। गुड़िया गोमतीनगर में राजनीतिक पार्टी के दफ्तर में काम करती थी। गुड़िया के मुताबिक बुधवार को पति काम पर नहीं गए थे। शाम को उनमें और अभिषेक में किसी बात पर झगड़ा हुआ था। नाराज होकर अभिषेक घर से निकल गए थे।
घर पर छोड़ दिया था मोबाइल
गुड़िया ने बताया कि अभिषेक ने घर पर ही मोबाइल फोन छोड़ दिया था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटे तो खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस से पति के लापता होने की शिकायत की। बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे राहगीरों ने पुलिस को रिंग रोड पर शव मिलने की सूचना दी।
पत्नी ने की पहचान, दोनों के फोन जब्त
गाजीपुर थाने की पुलिस की सूचना पर पहुंची गुड़िया ने शव की शिनाख्त पति अभिषेक के रूप में की। पुलिस से मिली खबर पर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे आशीष ने जांच की मांग की। उनका कहना है कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे तो मामला स्पष्ट हो जाएगा। पहले भी पति-पत्नी में विवाद हुआ था। थाने में समझौता हो गया था। पुलिस ने गुड़िया व अभिषेक के मोबाइल को कब्जे में लिया है। पुलिस के अनुसार, घर से निकलने के बाद अभिषेक ने शराब पी थी। एसीपी ए विक्रम सिंह का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। कोई तहरीर नहीं मिली है।
Trending Videos
आशीष के अनुसार, अभिषेक ने 20 जनवरी 2025 को पड़ोसी गांव बबुरी की रहने वाली गुड़िया से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों इंदिरानगर सेक्टर-19 में किराये के मकान में रह रहे थे। अभिषेक घर के पास ही निजी अस्पताल में ब्लड सैंपलिंग का काम करता था। गुड़िया गोमतीनगर में राजनीतिक पार्टी के दफ्तर में काम करती थी। गुड़िया के मुताबिक बुधवार को पति काम पर नहीं गए थे। शाम को उनमें और अभिषेक में किसी बात पर झगड़ा हुआ था। नाराज होकर अभिषेक घर से निकल गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर पर छोड़ दिया था मोबाइल
गुड़िया ने बताया कि अभिषेक ने घर पर ही मोबाइल फोन छोड़ दिया था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटे तो खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस से पति के लापता होने की शिकायत की। बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे राहगीरों ने पुलिस को रिंग रोड पर शव मिलने की सूचना दी।
पत्नी ने की पहचान, दोनों के फोन जब्त
गाजीपुर थाने की पुलिस की सूचना पर पहुंची गुड़िया ने शव की शिनाख्त पति अभिषेक के रूप में की। पुलिस से मिली खबर पर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे आशीष ने जांच की मांग की। उनका कहना है कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे तो मामला स्पष्ट हो जाएगा। पहले भी पति-पत्नी में विवाद हुआ था। थाने में समझौता हो गया था। पुलिस ने गुड़िया व अभिषेक के मोबाइल को कब्जे में लिया है। पुलिस के अनुसार, घर से निकलने के बाद अभिषेक ने शराब पी थी। एसीपी ए विक्रम सिंह का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। कोई तहरीर नहीं मिली है।
