{"_id":"69470d57cbbdf958df0ce153","slug":"the-evening-of-24th-will-be-dedicated-to-kumar-vishwas-while-sufi-singer-kumar-satyam-will-add-colour-to-the-evening-on-25th-lucknow-news-c-13-knp1002-1525879-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: 24 की शाम कुमार विश्वास के नाम, 25 को रंग जमाएंगे सूफी गायक कुमार सत्यम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: 24 की शाम कुमार विश्वास के नाम, 25 को रंग जमाएंगे सूफी गायक कुमार सत्यम
विज्ञापन
कुमार विश्वास।
विज्ञापन
लखनऊ। संस्कृतियों के संगम की छटा गोमती किनारे एक बार फिर छाने को तैयार है। अमर उजाला और संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 24 और 25 दिसंबर को संस्कृतियों के महाकुंभ संगम का आयोजन गोमतीनगर के समतामूलक चौराहे के निकट रिवर फ्रंट पर होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे किया जाएगा। 24 की शाम के आकर्षण होंगे दिग्गज कवि कुमार विश्वास।
उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लंबी शृंखला शुरू होगी। इसके साथ ही अलग-अलग समाज के स्टाॅलों पर खानपान का लुत्फ भी उठा सकेंगे। यहां पर शहरियों को अलग-अलग तरह के व्यंजनों को चखने का अवसर मिलेगा। उनकी संस्कृतियों से भी रूबरू हो सकेंगे। यहां भोजपुरी समाज की ओर से लिट्टी-चोखा, तो अवध की लज्जतदार रसोई का भी लुत्फ उठा सकेंगे। सिंधी कढ़ी के साथ ही पंजाबी रेसिपी मक्के की रोटी और सरसों का साग भी चखने को मिलेगा।
महिला सशक्तीकरण को दर्शातीं उद्यमियों की ओर से घर से तैयार उत्पादों की भी प्रदर्शनी देखने को मिलेगी। हस्तशिल्प उत्पादों के भी स्टाॅल लगेंगे। सूफी नाइट और कवि सम्मेलन के साथ 25 दिसंबर को समापन होगा। कवि सम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, बग्घी और ऊंट की व्यवस्था रहेगी। ओपन माइक में युवा अपना हुनर दिखा सकेंगे।
विभिन्न समाजों के स्टाॅल पर मिलेगी जानकारी का खजाना
अमर उजाला के इस आयोजन में शहरियों को विभिन्न समाजों और प्रांतों के स्टाॅल पर जानकारी का खजाना भी मिलेगा। विभिन्न प्रांतों के प्रतिनिधि अपने यहां के खानपान, वेशभूषा और संस्कृति की जानकारी देंगे। आयोजन में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है, जिसमें बच्चों से लेकर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कुछ न कुछ आकर्षण रहेगा।
एंट्री और पार्किंग निशुल्क
इस दो दिवसीय भव्य आयोजन के दौरान प्रवेश और पार्किंग की व्यवस्था निशुल्क रहेगी।
Trending Videos
उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लंबी शृंखला शुरू होगी। इसके साथ ही अलग-अलग समाज के स्टाॅलों पर खानपान का लुत्फ भी उठा सकेंगे। यहां पर शहरियों को अलग-अलग तरह के व्यंजनों को चखने का अवसर मिलेगा। उनकी संस्कृतियों से भी रूबरू हो सकेंगे। यहां भोजपुरी समाज की ओर से लिट्टी-चोखा, तो अवध की लज्जतदार रसोई का भी लुत्फ उठा सकेंगे। सिंधी कढ़ी के साथ ही पंजाबी रेसिपी मक्के की रोटी और सरसों का साग भी चखने को मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला सशक्तीकरण को दर्शातीं उद्यमियों की ओर से घर से तैयार उत्पादों की भी प्रदर्शनी देखने को मिलेगी। हस्तशिल्प उत्पादों के भी स्टाॅल लगेंगे। सूफी नाइट और कवि सम्मेलन के साथ 25 दिसंबर को समापन होगा। कवि सम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, बग्घी और ऊंट की व्यवस्था रहेगी। ओपन माइक में युवा अपना हुनर दिखा सकेंगे।
विभिन्न समाजों के स्टाॅल पर मिलेगी जानकारी का खजाना
अमर उजाला के इस आयोजन में शहरियों को विभिन्न समाजों और प्रांतों के स्टाॅल पर जानकारी का खजाना भी मिलेगा। विभिन्न प्रांतों के प्रतिनिधि अपने यहां के खानपान, वेशभूषा और संस्कृति की जानकारी देंगे। आयोजन में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है, जिसमें बच्चों से लेकर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कुछ न कुछ आकर्षण रहेगा।
एंट्री और पार्किंग निशुल्क
इस दो दिवसीय भव्य आयोजन के दौरान प्रवेश और पार्किंग की व्यवस्था निशुल्क रहेगी।

कुमार विश्वास।
