Lucknow News: गोल्डन ऑक्स की रफ्तार सब पर भारी
आईपीएल कप की मुख्य आकर्षण थाॅरोब्रीड रेस शुरू होते ही स्टार्टिंग लाइन से घोड़ों ने जीत के लिए रफ्तार पकड़ ली। इस बीच प्रसंशक अपने पसंदीदा घोड़ों की आवाज लगाकर उत्साहित करते रहे। रेस में गोल्डन ऑक्स की रफ्तार का प्रतिद्वंद्वियों के पास कोई जवाब नहीं था, जिसने हवा से बातें करते हुए श्रेष्ठता साबित की।
रेस में पिनेकल को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा, जबकि अलोहा को तीसरा स्थान मिला। इससे पहले इंडियन ब्रीड की घुड़दौड़ बुराक को पहला, गोल्डन बॉय को दूसरा और रुद्रा को तीसरा स्थान मिला। लखनऊ रेस एंड टर्फ क्लब की देखरेख में आयोजित घुड़दौड़ प्रतियोगिता के समापन पर बिग्रेडियर मनीष कुकरेती ने विजेता और उपविजेताओं को ट्राॅफी और इनामी राशि देकर सम्मानित किया।
कनिका-प्रदीप को मिला मेड ऑफ ईच अदर यंग कपल का पुरस्कार
इस अवसर पर आकर्षक परिधान पहने लोगों ने यहां पर जलवा बिखेरा। इस मौके पर मधुकर मित्तल को बेस्ट हैट का खिताब मिला। महिला वर्ग में बेस्ट हैट के लिए बीना सिंह को सम्मानित किया गया। बेस्ट ड्रेस्ड लेडी के लिए साची जौहरी और बेस्ट ड्रेस्ड जेंटलमैन के लिए ले. कर्नल अंकुर को खिताब मिला। मेड फॉर ईच अदर यंग कपल का पुरस्कार कनिका और प्रदीप को मिला। सीनियर कपल में मेड फॉर ईच अदर के लिए शालिनी सिंह और हेमंत को सम्मानित किया गया।

लखनऊ रेसकोर्स में आईपीएल कप घुड़दौड़ में भाग लेते प्रतिभागी। इसका आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या

लखनऊ रेसकोर्स में आईपीएल कप घुड़दौड़ में भाग लेते प्रतिभागी। इसका आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या

लखनऊ रेसकोर्स में आईपीएल कप घुड़दौड़ में भाग लेते प्रतिभागी। इसका आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या

लखनऊ रेसकोर्स में आईपीएल कप घुड़दौड़ में भाग लेते प्रतिभागी। इसका आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या

लखनऊ रेसकोर्स में आईपीएल कप घुड़दौड़ में भाग लेते प्रतिभागी। इसका आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या

लखनऊ रेसकोर्स में आईपीएल कप घुड़दौड़ में भाग लेते प्रतिभागी। इसका आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या

लखनऊ रेसकोर्स में आईपीएल कप घुड़दौड़ में भाग लेते प्रतिभागी। इसका आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या

लखनऊ रेसकोर्स में आईपीएल कप घुड़दौड़ में भाग लेते प्रतिभागी। इसका आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या

लखनऊ रेसकोर्स में आईपीएल कप घुड़दौड़ में भाग लेते प्रतिभागी। इसका आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या

लखनऊ रेसकोर्स में आईपीएल कप घुड़दौड़ में भाग लेते प्रतिभागी। इसका आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या

लखनऊ रेसकोर्स में आईपीएल कप घुड़दौड़ में भाग लेते प्रतिभागी। इसका आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या

लखनऊ रेसकोर्स में आईपीएल कप घुड़दौड़ में भाग लेते प्रतिभागी। इसका आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या

लखनऊ रेसकोर्स में आईपीएल कप घुड़दौड़ में भाग लेते प्रतिभागी। इसका आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या

लखनऊ रेसकोर्स में आईपीएल कप घुड़दौड़ में भाग लेते प्रतिभागी। इसका आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या