{"_id":"6923e6b0f7dc85baf60a048c","slug":"up-you-haven-t-received-your-form-yet-contact-your-blo-immediately-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: आपको अब तक नहीं मिला फॉर्म... बीएलओ से तत्काल संपर्क करें, SIR फॉर्म भरने के लिए अब सिर्फ 10 दिन बाकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आपको अब तक नहीं मिला फॉर्म... बीएलओ से तत्काल संपर्क करें, SIR फॉर्म भरने के लिए अब सिर्फ 10 दिन बाकी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:31 AM IST
सार
चार दिसंबर तक सभी मतदाताओं को फॉर्म भरकर जमा करना है। लापरवाही बरती तो मतदाता सूची से नाम हट जाएगा। चार नंवबर से एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
एसआईआर फॉर्म भरने के लिए अब सिर्फ 10 दिन बाकी हैं। इसलिए जिस किसी को अब तक फॉर्म नहीं मिला या फिर जिसने फॉर्म लेने के बाद भरकर जमा नहीं किया है, वह बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। जल्द से जल्द फॉर्म भरकर बीएलओ के पास वापस जमा कर दें। वहीं, जिनसे बीएलओ ने अब तक संपर्क नहीं किया है, ऐसे मतदाता खुद भी संपर्क कर लें, ताकि उनका फॉर्म भर जाए।
Trending Videos
दरअसल, चार नंवबर से एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधाएं उपलब्ध हैं, चूंकि अधिकतर मतदाताओं का मोबाइल नंबर वोटर आईडी कार्ड से लिंक नहीं हैं, इसलिए ऑनलाइन फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है। ऐसे सभी लोग ऑफलाइन फॉर्म भर सकते है। 20 दिन से प्रक्रिया जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - राम मंदिर ध्वजारोहण: हनुमानगढ़ी दर्शन करने नहीं जाएंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम में किया गया ये आंशिक बदलाव
ये भी पढ़ें - भागवत और योगी की मुलाकात से सनातनी चेतना के एजेंडे को रफ्तार, दोनों नेताओं के भाषण से मिले ये संकेत
प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक, अधिकतर लोगों ने फॉर्म जमा कर दिए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जो मतदाता शेष हैं, उनसे बीएलओ संपर्क कर रहे हैं। इसके बावजूद अगर किसी को फॉर्म नहीं मिला है तो वह खुद बीएलओ से संपर्क करें।
हेल्पलाइन 0522-1950 पर करें कॉल
चार दिसंबर तक एसआईआर फॉर्म भरकर जमा करने की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। 9 दिसंबर को मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। जो मतदाता फॉर्म नहीं भरेंगे, उनका नाम सूची में नहीं होगा। एसआईआर फॉर्म, प्रक्रिया या फिर बीएलओ संबंधी कोई जानकारी चाहिए हो तो 0522-1950 हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं।
हर दिन हो रही समीक्षा: राजधानी में कुल मतदाता 39 लाख 94 हजार 535 हैं। 3,783 बीएलओ हैं। हैं। सभी प्रशासनिक अधिकारी एसआईआर प्रक्रिया में लगे हैं। प्रत्येक दिन समीक्षा की जा रही है कि कितने फॉर्म बांटे गए, कितने भरकर जमा किए गए और कितनों का डाटा फीड किया गया। डीएम विशाख जी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि एक-एक मतदाता का फॉर्म भरवाएं। कोई भी प्रक्रिया से न छूटे।