सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   There are no arrangements for even sugar testing at the health fair.

Lucknow News: आरोग्य मेले में शुगर तक की जांच के इंतजाम नहीं

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:33 AM IST
विज्ञापन
There are no arrangements for even sugar testing at the health fair.
आरोग्य मेला।
विज्ञापन
लखनऊ। शहर में हर रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में शुगर की जांच तक नहीं हो पा रही है। किसी पीएचसी पर ताला लटका हुआ है तो कहीं आयुष डॉक्टर के भरोसे मेले का संचालन हो रहा है। ऐसे में मरीजों को मुकम्मल इलाज नहीं मिल पा रहा है। उन्हें बड़े अस्पताल में इलाज व जांच कराने की सलाह दी जा रही है। इसे लेकर कई केंद्रों की पड़ताल की गई तो सच सामने आया।
Trending Videos

Iसमय-12 बजे I
Iस्थान- हसनापुर पीएचसी, मालI
माल की हसनापुर पीएचसी पर ताला लटका मिला। वहां न तो फार्मासिस्ट था और न ही डॉक्टर। ऐसे में यहां आने वाले मरीजों को आठ से दस किमी दूर दूसरी पीएचसी पर जाना पड़ रहा था। इलाके के रहने वाले मनोज को बुखार की शिकायत थी। वह केंद्र पर पहुंचे तो देखा ताला बंद था। इससे उन्हें वापस जाना पड़ा। पीएचसी के दवा काउंटर की खिड़की का शीशा टूटा था। दवा का स्टाक खुले में पड़ा था। ऐसे में दवाओं में नमी आने की शिकायत हो सकती है। सीएचसी प्रभारी डॉ. जितेंद्र ने दावा किया कि पीएचसी अभी हैंडओवर न होने से बंद है, जबकि दवाओं संग कई उपकरण पीएचसी में रखे मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन

Iसमय- 1 बजे I
Iस्थान- पकरा बाजारगांव पीएचसी, मालI
माल के पकरा बाजार गांव पीएचसी में कोई भी एमबीबीएस डॉक्टर तैनात नहीं मिला। यहां आयुष डॉक्टर जैनब खातून, लैब टेक्नीशियन मुजफ्फर हुसैन मिले। आरोग्य मेले में शुगर तक की जांच की सुविधा नहीं थी। जानकारी करने पर पता चला कि ग्लूकोमीटर और स्ट्रिप नहीं है। एंटी वेनम वैक्सीन भी नहीं थी। मरीजों को जांच के लिए 10 किमी दूर सीएचसी रेफर किया जा रहा था।
Iसमय - 1:30 बजे I
Iस्थान- काकोरी बड़ा गांव पीएचसी I
काकोरी के बड़ागांव पीएचसी में लगे आरोग्य मेले में 80 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें सबसे अधिक मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार से पीड़ित मिले। इसके अलावा कुछ मरीजों ने पेट दर्द, आंखों की परेशानी, कान और गले से जुड़ी समस्याएं बताईं। गंभीर हालत के दो मरीजों को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल रेफर किया गया। वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर डॉ. पवन सिंह ने बताया कि आयुर्वेद की महिला चिकित्सक प्रियंका मौर्य को काकोरी से अटैच किया गया है। स्टाफ की कमी के कारण कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

आरोग्य मेला।

आरोग्य मेला।

आरोग्य मेला।

आरोग्य मेला।

आरोग्य मेला।

आरोग्य मेला।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article