सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   'There was a fight over small things': A husband upset with his wife in UP commits a unique act that leaves th

'छोटी-छोटी बातों पर झगड़ी थी': यूपी में पत्नी से परेशान पति का अनोखा कारनामा, जानकर पुलिस रह गई सन्न..उड़े होश

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Sat, 29 Nov 2025 07:27 AM IST
सार

लखनऊ में बाइक मैकेनिक फुरकान ने पत्नी से लगातार झगड़ों से परेशान होकर दोस्त के साथ खुद के अपहरण की कहानी रच दी, जिस पर पत्नी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। 

विज्ञापन
'There was a fight over small things': A husband upset with his wife in UP commits a unique act that leaves th
फुरकान - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लखनऊ में खुर्रमनगर निवासी बाइक मैकेनिक फुरकान ने पत्नी आयशा से परेशान होकर खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। वह बुधवार शाम गायब हो गए। मामला तब खुला जब जब पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण की एफआईआर दर्ज कर फुरकान को सकुशल खोज निकाला।
Trending Videos


एसीपी गाजीपुर ए विक्रम सिंह ने बताया कि फुरकान और आयशा में छोटी-छोटी बात पर झगड़ा होता था। इससे परेशान होकर फुरकान ने दोस्त रितेश के साथ खुद के अपहरण की साजिश रची थी। इसके तहत बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह दोस्त के साथ अंडे खाने की बात पत्नी से कहकर निकल गया था। कुछ देर बाद रितेश ने घर आकर आयशा को फुरकान के अपहरण की जानकारी दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

मसाला थूकने पर अगवा करने की कही बात

घबराई आयशा ने इंदिरानगर थाने में पति के अगवा होने की सूचना दी। पुलिस आनन-फानन तलाश में जुट गई। पूछताछ में रितेश ने बताया कि वह फुरकान के साथ सीमैप की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में कार सवार तीन लोगों ने गुटखा खाकर फुरकान पर थूक दिया। 

विरोध पर तीनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जबरन कार में बैठाया और भाग निकले। एसीपी ने बताया कि जब रितेश को घटनास्थल व उसके आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाई गई तो वह अपहर्ताओं की कार को पहचान नहीं सके।

 

ऑटो में बैठकर निकले थे फुरकान

एसीपी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने फुरकान के इंदिरानगर में होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने दोपहर में उन्हें सकुशल खोज निकाला। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि पत्नी के झगड़े से वह परेशान थे। इसलिए वह साजिश के तहत घर से निकले थे। फिर ऑटो ई-रिक्शा में बैठकर निकल गए थे।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed