{"_id":"692a53195572fda13e07eb17","slug":"there-was-a-fight-over-small-things-a-husband-upset-with-his-wife-in-up-commits-a-unique-act-that-leaves-th-2025-11-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'छोटी-छोटी बातों पर झगड़ी थी': यूपी में पत्नी से परेशान पति का अनोखा कारनामा, जानकर पुलिस रह गई सन्न..उड़े होश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'छोटी-छोटी बातों पर झगड़ी थी': यूपी में पत्नी से परेशान पति का अनोखा कारनामा, जानकर पुलिस रह गई सन्न..उड़े होश
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Sat, 29 Nov 2025 07:27 AM IST
सार
लखनऊ में बाइक मैकेनिक फुरकान ने पत्नी से लगातार झगड़ों से परेशान होकर दोस्त के साथ खुद के अपहरण की कहानी रच दी, जिस पर पत्नी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई।
विज्ञापन
फुरकान
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ में खुर्रमनगर निवासी बाइक मैकेनिक फुरकान ने पत्नी आयशा से परेशान होकर खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। वह बुधवार शाम गायब हो गए। मामला तब खुला जब जब पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण की एफआईआर दर्ज कर फुरकान को सकुशल खोज निकाला।
एसीपी गाजीपुर ए विक्रम सिंह ने बताया कि फुरकान और आयशा में छोटी-छोटी बात पर झगड़ा होता था। इससे परेशान होकर फुरकान ने दोस्त रितेश के साथ खुद के अपहरण की साजिश रची थी। इसके तहत बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह दोस्त के साथ अंडे खाने की बात पत्नी से कहकर निकल गया था। कुछ देर बाद रितेश ने घर आकर आयशा को फुरकान के अपहरण की जानकारी दी थी।
Trending Videos
एसीपी गाजीपुर ए विक्रम सिंह ने बताया कि फुरकान और आयशा में छोटी-छोटी बात पर झगड़ा होता था। इससे परेशान होकर फुरकान ने दोस्त रितेश के साथ खुद के अपहरण की साजिश रची थी। इसके तहत बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह दोस्त के साथ अंडे खाने की बात पत्नी से कहकर निकल गया था। कुछ देर बाद रितेश ने घर आकर आयशा को फुरकान के अपहरण की जानकारी दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मसाला थूकने पर अगवा करने की कही बात
घबराई आयशा ने इंदिरानगर थाने में पति के अगवा होने की सूचना दी। पुलिस आनन-फानन तलाश में जुट गई। पूछताछ में रितेश ने बताया कि वह फुरकान के साथ सीमैप की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में कार सवार तीन लोगों ने गुटखा खाकर फुरकान पर थूक दिया।विरोध पर तीनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जबरन कार में बैठाया और भाग निकले। एसीपी ने बताया कि जब रितेश को घटनास्थल व उसके आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाई गई तो वह अपहर्ताओं की कार को पहचान नहीं सके।