{"_id":"6976729b41fec6742b0215fb","slug":"three-carts-caught-collecting-illegal-garbage-in-chinhat-fir-to-be-lodged-against-six-lucknow-news-c-13-knp1002-1576488-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: चिनहट में अवैध कूड़ा कलेक्शन करती तीन ठेलियां पकड़ीं, छह पर होगी एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: चिनहट में अवैध कूड़ा कलेक्शन करती तीन ठेलियां पकड़ीं, छह पर होगी एफआईआर
विज्ञापन
अवैध कूड़ा कलेक्शन करती तीन ठेलियां पकड़ीं।
विज्ञापन
लखनऊ। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को ठेंगा दिखाकर अवैध रूप से कूड़ा कलेक्शन करने वाले सिंडिकेट के खिलाफ महापौर सुषमा खर्कवाल ने रविवार को खुद मोर्चा संभाला। चिनहट के तखवा चौराहा क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान महापौर ने अवैध रूप से कूड़ा ढो रहीं तीन ठेलियों को रंगे हाथों पकड़ा। इस मामले में संलिप्तता पाए जाने पर तीन संचालकों और उनके तीन संरक्षकों समेत कुल छह लोगों के खिलाफ विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्रवाई के दौरान पाया गया कि लेक व्यू होटल के पास एक अवैध डंपिंग पॉइंट बनाकर वहां कूड़ा गिराया जा रहा था, जिससे क्षेत्र में भारी गंदगी और प्रदूषण फैल रहा था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह पूरा अवैध नेटवर्क अविनाश वर्मा, शंभू और अमित की शह पर चलाया जा रहा था। इनके संरक्षण में लंबे समय से अवैध वसूली और गैरकानूनी डंपिंग का खेल चल रहा था। महापौर के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने तत्काल तीनों ठेलियों को जब्त कर लिया।
इनके खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
महापौर ने सिंडिकेट चलाने वाले अविनाश वर्मा, शंभू, अमित के साथ-साथ ठेला संचालक जाकिर, जिलाउद्दीन और हबीजुद्दीन के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। कार्रवाई के दौरान जोन-4 की जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी और जोनल सेनेटरी ऑफिसर पंकज शुक्ल भी मौजूद रहे।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि शहर की सफाई व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अवैध कूड़ा कलेक्शन और अवैध डंपिंग पॉइंट बनाने वालों के खिलाफ नगर निगम जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा। इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति या लापरवाह अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
डेढ़ महीने पहले हुआ था ठेलियों की पहचान का आदेश, फिर भी जारी है खेल
शहर में अवैध कूड़ा कलेक्शन और घरों से जबरन वसूली की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए नगर निगम ने करीब डेढ़ महीने पहले एक आदेश जारी किया था। इसके तहत नगर निगम की अधिकृत ठेलियों को हरे और नीले रंग में रंगना अनिवार्य किया गया था। साथ ही, हर ठेली पर संबंधित जोन का नाम और एक विशिष्ट नंबर अंकित करने के निर्देश दिए गए थे, ताकि अवैध ठेलियों की पहचान तुरंत हो सके।रविवार को हुई यह कार्रवाई दर्शाती है कि आदेश के बावजूद धरातल पर अवैध ठेलियों का संचालन अब भी जारी है, जिससे निगम की व्यवस्था और सुरक्षा दोनों को चुनौती मिल रही है।
Trending Videos
कार्रवाई के दौरान पाया गया कि लेक व्यू होटल के पास एक अवैध डंपिंग पॉइंट बनाकर वहां कूड़ा गिराया जा रहा था, जिससे क्षेत्र में भारी गंदगी और प्रदूषण फैल रहा था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह पूरा अवैध नेटवर्क अविनाश वर्मा, शंभू और अमित की शह पर चलाया जा रहा था। इनके संरक्षण में लंबे समय से अवैध वसूली और गैरकानूनी डंपिंग का खेल चल रहा था। महापौर के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने तत्काल तीनों ठेलियों को जब्त कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनके खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
महापौर ने सिंडिकेट चलाने वाले अविनाश वर्मा, शंभू, अमित के साथ-साथ ठेला संचालक जाकिर, जिलाउद्दीन और हबीजुद्दीन के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। कार्रवाई के दौरान जोन-4 की जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी और जोनल सेनेटरी ऑफिसर पंकज शुक्ल भी मौजूद रहे।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि शहर की सफाई व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अवैध कूड़ा कलेक्शन और अवैध डंपिंग पॉइंट बनाने वालों के खिलाफ नगर निगम जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा। इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति या लापरवाह अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
डेढ़ महीने पहले हुआ था ठेलियों की पहचान का आदेश, फिर भी जारी है खेल
शहर में अवैध कूड़ा कलेक्शन और घरों से जबरन वसूली की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए नगर निगम ने करीब डेढ़ महीने पहले एक आदेश जारी किया था। इसके तहत नगर निगम की अधिकृत ठेलियों को हरे और नीले रंग में रंगना अनिवार्य किया गया था। साथ ही, हर ठेली पर संबंधित जोन का नाम और एक विशिष्ट नंबर अंकित करने के निर्देश दिए गए थे, ताकि अवैध ठेलियों की पहचान तुरंत हो सके।रविवार को हुई यह कार्रवाई दर्शाती है कि आदेश के बावजूद धरातल पर अवैध ठेलियों का संचालन अब भी जारी है, जिससे निगम की व्यवस्था और सुरक्षा दोनों को चुनौती मिल रही है।

अवैध कूड़ा कलेक्शन करती तीन ठेलियां पकड़ीं।

अवैध कूड़ा कलेक्शन करती तीन ठेलियां पकड़ीं।

अवैध कूड़ा कलेक्शन करती तीन ठेलियां पकड़ीं।

अवैध कूड़ा कलेक्शन करती तीन ठेलियां पकड़ीं।

अवैध कूड़ा कलेक्शन करती तीन ठेलियां पकड़ीं।

अवैध कूड़ा कलेक्शन करती तीन ठेलियां पकड़ीं।

अवैध कूड़ा कलेक्शन करती तीन ठेलियां पकड़ीं।

अवैध कूड़ा कलेक्शन करती तीन ठेलियां पकड़ीं।

अवैध कूड़ा कलेक्शन करती तीन ठेलियां पकड़ीं।
