{"_id":"694ccc6c5e78fa8d5f0818ae","slug":"tiger-terror-in-bahraich-reached-nawabganj-from-rupaidiha-two-villagers-injured-in-attack-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"बहराइच में बाघ का आतंक: रुपईडीहा से नवाबगंज पहुंचा, हमले में दो ग्रामीण हुए घायल, कॉबिंग में जुटी टीमें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहराइच में बाघ का आतंक: रुपईडीहा से नवाबगंज पहुंचा, हमले में दो ग्रामीण हुए घायल, कॉबिंग में जुटी टीमें
अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 25 Dec 2025 11:24 AM IST
सार
बहराइच के नवाबगंज इलाके में बाघ ने दो ग्रामीणों पर हमलाकर घायल कर दिया। घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। वन विभाग की टीमें इलाके में कॉंबिंग कर रही हैं।
विज्ञापन
हमले में घायल हुए ग्रामीण।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
बहराइच के रुपईडीहा क्षेत्र में दहशत फैलाने के बाद बृहस्पतिवार सुबह बाघ ने नवाबगंज इलाके में दस्तक दे दी है। सुबह करीब 6:30 बजे ग्राम पंचायत चनैनी में गांव के बाहर शौच के लिए गई महिलाओं ने बाघ को देखकर शोर मचाया। महिलाओं को बचाने दौड़े दो ग्रामीणों पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। वन विभाग की टीम कॉबिंग में जुटी है।
Trending Videos
ग्रामीणों के अनुसार सुबह महिलाएं गांव से बाहर शौच के लिए गई थीं, तभी झाड़ियों से निकलकर बाघ दहाड़ा। महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके की ओर दौड़े। इस दौरान बाघ ने चनैनी गांव निवासी राम धीरज यादव (50) और नागे कश्यप (35) पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ जंगल की ओर चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना से गांव में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि टीम को मौके पर भेज दिया गया है। क्षेत्र की घेराबंदी कर बाघ की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों से सतर्क रहने और अकेले बाहर न निकलने की अपील की गई है। वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है
