{"_id":"617008ea98c2b5256e26ec32","slug":"top-news-of-uttar-pradesh-for-20-october","type":"story","status":"publish","title_hn":"Top news of UP:सपा-सुभासपा मिलकर लड़ेंगे यूपी चुनाव, प्रदेश को रात्रिकालीन कर्फ्यू से मिली मुक्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Top news of UP:सपा-सुभासपा मिलकर लड़ेंगे यूपी चुनाव, प्रदेश को रात्रिकालीन कर्फ्यू से मिली मुक्ति
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 20 Oct 2021 05:55 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी चुनाव को लेकर बुधवार को एक बड़ी खबर आई। ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा ने सपा से गठबंधन कर लिया है।

- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समाजवादी पार्टी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा कर दी है। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा हमें एक भी सीट न दे तो भी उनके साथ ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं, प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू खत्म कर दिया है। यहां पढ़ें सभी प्रमुख खबरें
विज्ञापन

Trending Videos
UP Election 2022: सपा-सुभासपा का गठबंधन तय, राजभर बोले- भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए साथ आए
ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी में गठबंधन हो गया है। इसका एलान सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता परेशान है। हमारी अखिलेश यादव के साथ सहमति बन गई है। लोग भाजपा से परेशान हैं। हम उन्हें सत्ता से हटाने के लिए साथ आए हैं। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़ी खबर: यूपी में रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू भी समाप्त पर प्रोटोकाल का करना होगा पालन
उत्तर प्रदेश शासन ने पूरे प्रदेश में कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन की शर्त के अधीन वर्तमान में लागू रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू (रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक) समाप्त करने का निर्णय लिया है। पढ़ें पूरी खबर
पुलिस ने प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया, अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मिलने जा रही थीं आगरा
आगरा जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले को आगरा एक्सप्रेस वे के एंट्री पॉइंट पर रोक लिया गया। प्रियंका आगरा जाने के लिए अड़ी हैं। वह वहां पुलिस कस्टडी में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मिलने जा रही हैं। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और पुलिस लाइन लेकर जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
मोदी के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन करने पर अखिलेश बोले- इन लोगों ने एक ईंट तक नहीं लगाई
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन पर ट्वीट कर कहा कि भाजपाइयों ने इस एयरपोर्ट की एक ईंट तक नहीं लगाई और अब सपा के कामों का उद्घाटन करने के लिए कैंची, फीता, माला और मिठाई लेकर आ गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
इकाना स्टेडियम: अगले महीने से लखनऊ में फटाफट क्रिकेट की बहार, 30 मैच खेले जाएंगे
टेस्ट और वनडे मुकाबलों के इतर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में टी-20 मुकाबलों की बहार होगी। आईपीएल-15 में दो फ्रेंचाइची टीमों के बढ़ाए जाने पर मुकाबलों के आयोजन को लेकर स्टेडियम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इन अटकलों के बीच इकाना स्टेडियम में आने वाले तीन-चार माह काफी व्यस्त रहने वाले है। पढ़ें पूरी खबर