{"_id":"694706ac81c9817e700c711f","slug":"traffic-will-be-diverted-on-hardoi-road-today-lucknow-news-c-13-lko1096-1525097-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: हरदोई रोड पर आज बदला रहेगा यातायात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: हरदोई रोड पर आज बदला रहेगा यातायात
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। हरदोई रोड पर छंदोईया तिराहे से बाजनगर अंडरपास तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इस कारण रविवार सुबह से काम के समाप्त होने तक डायवर्जन लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील की है।
- छंदोईया तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन मछली मंडी, अंधे की चौकी या किसान पथ आउटर रिंग रोड की ओर नहीं जा सकेंगे। तिकोनिया तिराहा, जीरो पॉइंट हरदोई रोड होकर जा सकेंगे।
- आउटर रिंग रोड, बाजनगर की ओर से कोई भी वाहन दुबग्गा की ओर नहीं जा सकेगा। किसान पथ होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- कसमंडी अंडरपास (हमसफर लॉन) से कोई भी वाहन अंधे की चौकी की ओर नहीं जाएगा। तिकोनिया तिराहा, जीरो पॉइंट हरदोई रोड होकर यातायात चलेगा।
Trending Videos
- छंदोईया तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन मछली मंडी, अंधे की चौकी या किसान पथ आउटर रिंग रोड की ओर नहीं जा सकेंगे। तिकोनिया तिराहा, जीरो पॉइंट हरदोई रोड होकर जा सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
- आउटर रिंग रोड, बाजनगर की ओर से कोई भी वाहन दुबग्गा की ओर नहीं जा सकेगा। किसान पथ होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- कसमंडी अंडरपास (हमसफर लॉन) से कोई भी वाहन अंधे की चौकी की ओर नहीं जाएगा। तिकोनिया तिराहा, जीरो पॉइंट हरदोई रोड होकर यातायात चलेगा।
