सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: 16th National Voters Day on January 25, programs to be held on the theme 'My India, My Vote'

My India, My Vote : 25 जनवरी को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, ‘माई इंडिया, माई वोट’ थीम पर होंगे कार्यक्रम

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Thu, 22 Jan 2026 02:59 PM IST
विज्ञापन
सार

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूलों व सरकारी दफ्तरों में शपथ और जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

UP: 16th National Voters Day on January 25, programs to be held on the theme 'My India, My Vote'
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में प्रदेशभर में 25 जनवरी 2026 को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “माई इंडिया, माई वोट” निर्धारित की गई है, जिसके अनुरूप स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों एवं शासकीय कार्यालयों में विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Trending Videos


मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थानों में वाद-विवाद, परिचर्चा, निबंध, चित्रकला, गीत, नाटक (स्किट) जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई हिन्दी एवं अंग्रेजी में राष्ट्रीय मतदाता शपथ विद्यार्थियों को दिलाई जाएगी, ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता को और सुदृढ़ किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें -  "अधर्म कर रही भाजपा... शंकराचार्य का पूरा सम्मान होना चाहिए..." विवाद को लेकर बोले अखिलेश यादव

ये भी पढ़ें - रामलला को भेंट किया गया भव्य 'स्वर्ण कोदंड', कारगिल युद्ध शहीदों के नाम अंकित; 48 महिलाओं ने तैयार किया


इसके अतिरिक्त निर्देश दिए गए हैं कि राज्य के समस्त शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को 25 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11:00 बजे राष्ट्रीय मतदाता शपथ दिलाई जाए। चूंकि 25 जनवरी 2026 को साप्ताहिक अवकाश है, इसलिए आयोग के निर्देशानुसार 24 जनवरी अथवा 23 जनवरी 2026 को भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान के महत्व को दर्शाने वाले आधिकारिक लोगो का उपयोग विभागीय स्टेशनरी, वेबसाइट, मर्चेंडाइज़ एवं अन्य माध्यमों पर करने के निर्देश भी दिए गए हैं। कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के फोटोग्राफ्स को #NVD2026 हैशटैग के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अथवा वेबसाइट पर अपलोड करने का भी आग्रह किया गया है।

समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों, मंडलायुक्तों, विभागाध्यक्षों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रमों का समयबद्ध एवं प्रभावी आयोजन सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed