{"_id":"6971d0f86d7693ec210509f2","slug":"up-bjp-is-doing-injustice-shankaracharya-should-be-given-full-respect-akhilesh-yadav-said-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: \"अधर्म कर रही भाजपा... शंकराचार्य का पूरा सम्मान होना चाहिए...\" विवाद को लेकर बोले अखिलेश यादव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: "अधर्म कर रही भाजपा... शंकराचार्य का पूरा सम्मान होना चाहिए..." विवाद को लेकर बोले अखिलेश यादव
एएनआई, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:55 PM IST
विज्ञापन
सार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा शंकराचार्य का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही हैं और देश में गरीब और अमीर के बीच खाई बढ़ती जा रही है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा शंकराचार्य का अपमान कर रही है। माघ मेले में स्नान करने को लेकर प्रशासन से हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि शंकराचार्य का पूरा सम्मान होना चाहिए। भाजपा अधर्म कर रही है।
अखिलेश यादव लखनऊ में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज जब भाजपा अपनी नीतियों से पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही है और सांप्रदायिक एजेंडा चला रही है तो ऐसे समय में हम जनेश्वर मिश्र जी के समाजवादी आंदोलन को याद कर रहे हैं। भाजपा बड़े उद्योगपतियों और बड़े व्यापारियों का समर्थन करती है जिससे कि गरीब और अमीर के बीच की खाई बढ़ती जा रही है। इस समय समाजवादी आंदोलन का महत्व और बढ़ जाता है।
उन्होंने कहा कि आज किसानों को उनकी उपज का दाम नहीं मिल पा रहा है। सभी योजनाएं, कानून और कार्यक्रम पूंजीपतियों को बढ़ावा देने के लिए बनाए जा रहे हैं। ऐसे में हम जनेश्वर मिश्र, मुलायम सिंह यादव और अन्य हमारे समाजवादी नेताओं के आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं।
वहीं, बृजेश पाठक के मुसलमान और सपा संबंधी बयान पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अगर बाटी चोखा खाया है तो उन्हें प्रतिमा की तरह खड़ा होना पड़ेगा। उन्हें तो चरणों में लोटकर माफी मांगनी चाहिए क्योंकि जिस सरकार के वो डिप्टी सीएम हैं उन्हें कई बार डपट पड़ जाती है।
Trending Videos
अखिलेश यादव लखनऊ में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज जब भाजपा अपनी नीतियों से पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही है और सांप्रदायिक एजेंडा चला रही है तो ऐसे समय में हम जनेश्वर मिश्र जी के समाजवादी आंदोलन को याद कर रहे हैं। भाजपा बड़े उद्योगपतियों और बड़े व्यापारियों का समर्थन करती है जिससे कि गरीब और अमीर के बीच की खाई बढ़ती जा रही है। इस समय समाजवादी आंदोलन का महत्व और बढ़ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि आज किसानों को उनकी उपज का दाम नहीं मिल पा रहा है। सभी योजनाएं, कानून और कार्यक्रम पूंजीपतियों को बढ़ावा देने के लिए बनाए जा रहे हैं। ऐसे में हम जनेश्वर मिश्र, मुलायम सिंह यादव और अन्य हमारे समाजवादी नेताओं के आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं।
#WATCH | Lucknow | SP Chief Akhilesh Yadav says, "At a time when the BJP is promoting capitalism and, from time to time, advancing a communal agenda, we remember the movement of Janeshwar Mishra ji, who worked throughout his life to advance this movement... The path of the BJP is… pic.twitter.com/tpBfGPmxR9
— ANI (@ANI) January 22, 2026
वहीं, बृजेश पाठक के मुसलमान और सपा संबंधी बयान पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अगर बाटी चोखा खाया है तो उन्हें प्रतिमा की तरह खड़ा होना पड़ेगा। उन्हें तो चरणों में लोटकर माफी मांगनी चाहिए क्योंकि जिस सरकार के वो डिप्टी सीएम हैं उन्हें कई बार डपट पड़ जाती है।
