सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: 35,000 youth will learn the lesson of self-reliance; something like this will happen at the Defence Expo G

यूपी :35 हजार युवा पढ़ेंगे आत्मनिर्भता का पाठ, डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 23 से 29 नवंबर तक होगा कुछ ऐसा...

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Wed, 19 Nov 2025 05:23 PM IST
सार

लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 23 से 29 नवंबर तक 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी आयोजित होगी, जिसमें देश-विदेश के 35 हजार युवा नेतृत्व, आत्मनिर्भरता और अनुशासन सीखेंगे। 61 साल बाद यूपी इसकी मेजबानी कर रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी और समापन राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी। 

विज्ञापन
UP: 35,000 youth will learn the lesson of self-reliance; something like this will happen at the Defence Expo G
सीएम योगी आदित्यनाथ - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी के वृंदावन स्थित 300 एकड़ में फैले डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 23 नवंबर से शुरू हो रहे 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियां अपने शुमार पर है। यहां देश- विदेश से करीब 35 हजार युवाओं को नेतृत्व, आत्मनिर्भता व अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाएगा। प्रदेश में करीब 61 साल बाद ऐसा मौका आ रहा हैं, जहां पारंपरिक गतिविधियों के साथ ही युवाओं को विज्ञान व तकनीक रूबरू होने का मौका मिलेगा।

Trending Videos


भारत स्काउट और गाउट उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में 23 से 29 नवंबर तक 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन होना जा रहा है। 24 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंबूरी का उद्धाटन करेंगे जबकि, 28 नवंबर को कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी। मुख्यायुक्त ने बताया कि प्रतिभागियों की रहने और खाने की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर ही है। इसके लिए अस्थायी टेंट नगर की स्थापना हो रही है। प्रतिभागियों के लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

61 साल बाद यूपी करेगा जंबूरी मेजबानी

भारत स्काउट और गाइड यूपी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 61 वर्षो बाद 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी उत्तर प्रदेश करने जा रहा है। इससे पहले 1960 में प्रदेश की संगम नगरी इलाहाबाद में यह आयोजन हुआ है। स्काउट गाइड के अनुसार, स्काउटिंग की शुरूआत 1907 में सबसे पहले इंग्लैंड में हुई थी। जबकि, भारत में पहली बार राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन 1953 में हैदराबाद में हुआ था।

जंबूरी का यह है महत्व

स्काउट गाइड की ओर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जंबूरी का महत्व कई स्तर पर खास है। कार्यक्रम में एक साथ हजारों की संख्या में युवाओं को नेतृत्व, अनुशासन और आत्मनिर्भता का अभ्यास कराया जाता है। युवाओं में वैश्विक भाईचारे की भावना जागृत की जाएगी। राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विविधता के साथ ही युवाओं में समाजसेवा और दायित्व बोध का विकास कराया जाएगा।

जंबूरी में इनकी होगी प्रतिभागिता

19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में देश ही नहीं विदेश के कई शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी शामिल होंगे। स्काउट गाइड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के विभिन्न राज्यों से करीब 30 हजार युवा प्रतिभाग करेंगे। 2000 विदेशी प्रतिभागी जबकि, 3000 स्काउट गाइड से जुड़े अधिकारी, स्टाफ एवं स्वयंसेवक शामिल होंगे। अतिथि के रूप में कई राजनेता, मंत्री, सांसद विधायक व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

यह होंगे मुख्य आयोजन

सात दिवसीय 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में करीब छह तरह की गतिविधियां होंगी। इनमें साहसिक गतिविधियों में हाई रोप्स, जिपलाइन, एडवेंचर पार्क व ट्रेकिंग, सांस्कृतिक में लोक नृत्य नाटक, गीत, शैक्षिक में गांठें बांधना फर्स्ट एड जीवन रक्षा कौशल, विज्ञान व तकनीक में रोबोटिक्स, विज्ञान प्रदर्शनी, सेवा में पर्यावरण संरक्षण सामाजिक सेवा प्रोजेक्ट जबकि, खेलकूद में टीम गेम्स व अन्य खेल प्रतियोगिताएं शामिल है।




 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed