यूपी: प्रदेश के 59 और जिलों में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र, अभी सिर्फ 12 जगहों पर यह व्यवस्था; इन जनपदों को लाभ
Aadhaar Seva Kendra: यूपी में नया आधार बनवाना या आधार अपडेट करवाने में अब लोगों को आसानी होगी। प्रदेश के अन्य 59 जिलों में आधार सेवा केंद्र खुलेंगे।
विस्तार
जिनका आधार नहीं बना या फिर अपडेट करवाना है। उनको अब अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। प्रदेश के 59 जिलों में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) 59 आधार सेवा केंद्र(एएससी) खोलने जा रहा है। ये सीधे यूआईडीएआई से संचालित होंगे। इन केंद्रों की क्षमता अधिक होगी। आम जनता को काफी सहूलियत मिलेगी। अगले तीन महीने में ये सभी केंद्र खुल जाएंगे। कुल मिलाकर प्रदेश के 75 जिलों में से 71 में अब एएससी होंगे।
दरअसल वर्तमान में यूपी के 12 जिलों में 12 आधार सेवा केंद्र हैं। जहां आधार संबंधी कार्य होते हैं। इन जिलों के अलावा अन्य सभी जिलों में ये सुविधा बैंकों व डाक घरों में मिल रही है लेकिन यहां की क्षमता कम है। इससे आधार बनाने या अपडेट का काम धीमा रहता है लेकिन अब ये समस्या नहीं रहेगी। 59 और जिलों में एएससी खोले जाएंगे। इन केंद्रों पर 16 मशीने होंगी। जिससे कार्य में तेजी आएगी। ये केंद्र तीन चरण में शुरू किए जाएंगे। यूआईडीएआई ने इससे संबंधित अधिकतर कार्य पूरा कर लिया है।
इन 59 जिलों में खुलेंगे एएससी
अलीगढ़, अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बदायूं, बुलंदशहर, चंदौली, देवरिया, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, , कासगंज, कौशांबी, खीरी (लखीमपुर खीरी), कुशीनगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, संभल, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, फर्रुखाबाद, बांदा, फतेहपुर, बलरामपुर, बलिया और जालौन
यहां पहले से हैं एएससी, चार जिलों को छोड़ा गया
प्रदेश के 12 ऐसे जिले हैं जहां पहले से ही सेंटर चल रहे हैं। इसमें वाराणसी, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर जिले शामिल हैं। चार जिले चित्रकूट, बागपत, महोबा और ललितपुर ऐसे हैं जहां सेंटर नहीं खोले जाएंगे। इन चारों जिलों के लोगों को अपने पास वाले जिले में ये सुविधा मिलेगी।
ये होंगे लाभ...
आधार सेवा केंद्रों पर जिले की जनसंख्या के आधार पर मेन पॉवर व मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसलिए मनीशों की संख्या 4 से 16 तक होगी। जो बड़े जिले हैं वहां 16 तक मशीनें लगेंगी। इससे आधार बनवाने से लेकर अपडेट करवाने में लोगों को सहूलियत होगी। जिन बैंकों व डाक घरों में वर्तमान समय में आधार की सुविधा हैं वहां दो से चार मशीनें ही हैं। क्षमता कम होने से आधार के काम भी कम हो पाते हैं। एएससी खुलने से क्षमता बढ़ेगी तो अधिक से अधिक लोगों के काम होंगे।