सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Ajay Rai said- The state police has become completely autocratic, arrangements should be made for the safe

यूपी: अजय राय बोले-पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है प्रदेश की पुलिस, किए जाएं वकीलों की सुरक्षा के इंतजाम

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Mon, 17 Mar 2025 10:36 PM IST
विज्ञापन
सार

Clash between police and lawyers: यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने वकील के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट के मुद्दे पर सीएम योगी को पत्र लिखा। 

UP: Ajay Rai said- The state police has become completely autocratic, arrangements should be made for the safe
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में वकील तक सुरक्षित नहीं है। वकीलों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करना साबित करता है कि पुलिस पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है। उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर वकीलों की सुरक्षा का इंतजाम करने की मांग की है।

loader
Trending Videos


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा है कि प्रदेश में अधिवक्ताओं की दशा अत्यंत चिंताजनक होती जा रही है। एक तरफ न्यायालय परिसरों में न तो उनके बैठने की समुचित व्यवस्था है और न ही उनकी सुरक्षा के लिए कोई ठोस उपाय किए गए हैं। अधिवक्ता कल्याण अधिनियम में प्रदत्त सुविधाओं की भी कोई सरकारी गारंटी नहीं है। कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर वकीलों को किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिलता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


केंद्र सरकार अधिवक्ता सुरक्षा बिल लाने के बजाय उनके अधिकारों को संकुचित करने का प्रयास कर रही है। थानों में मुवक्किलों की पैरवी करने वाले वकीलों के साथ अभद्रता, दुर्व्यवहार और पुलिसिया दमन आम बात हो गई है। 14 मार्च (होली के दिन) की लखनऊ की घटना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। लखनऊ के विभूतिखंड थाने में पुलिसकर्मियों ने एडवोकेट सौरभ कुमार वर्मा के साथ न केवल मारपीट की बल्कि उनके मुंह पर पेशाब तक कर दिया, जो न केवल अमानवीय है बल्कि कानून के शासन पर भी गहरा आघात करता है। जब वकीलों ने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई तो उल्टे 150 वकीलों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई, जबकि 9 पुलिसकर्मियों पर ही नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। यह स्पष्ट करता है कि सरकार वकीलों की सुरक्षा एवं सम्मान की रक्षा करने में असफल रही है। 

यह वही वकील हैं जो राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न महकमों, विभागों और मंत्रियों के मुकदमों में पूरी शिद्दत से उनका बचाव करते हैं, लेकिन जब उन पर संकट आता है, तो उनके साथ अत्यंत अमानवीय व्यवहार किया जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में मांग की कि उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा कानून तत्काल लागू किया जाए। थानों में अधिवक्ताओं के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। लखनऊ की घटना में दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। अधिवक्ता कल्याण अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए एवं दुर्घटना बीमा जैसी सुविधाएं दी जाएं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि घटना के विरोध में विभिन्न जिलों में अधिवक्ता समाज आंदोलित है। कांग्रेस अधिवक्ताओं के साथ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed