सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Akhilesh left fearing Azam-Shivpal's game, Rajbhar took a dig at the SP chief's visit to Rampur.

यूपी: 'आजम-शिवपाल खेल न करें इसी डर से गए अखिलेश', सपा प्रमुख के रामपुर जाने पर राजभर ने किया कटाक्ष

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Wed, 08 Oct 2025 08:33 PM IST
सार

Akhilesh met Azam: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रामपुर जाकर आजम खान से मुलाकात की। इस मुलाकात पर ओपी राजभर ने टिप्पणी की है। 

विज्ञापन
UP: Akhilesh left fearing Azam-Shivpal's game, Rajbhar took a dig at the SP chief's visit to Rampur.
रामपुर में अखिलेश यादव और आजम खां - फोटो : सपा
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

23 महीने जेल में बंद रहने के दौरान पूर्व मंत्री आजम खां से एक बार भी मिलने नहीं गए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की रामपुर यात्रा पर सियासत गरमा गई है। दोनों नेताओं की बुधवार को हुई मुलाकात पर भाजपा और सहयोगी दल के नेताओं ने सपा अध्यक्ष पर तीखा हमला बोला है। पंचायती राज मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि दरअसल अखिलेश को यह डर सता रहा था कि चाचा शिवपाल और आजम खां मिलकर कहीं उनके खिलाफ कोई खेल न कर दें। सपा अध्यक्ष को यह भी डर है कि दोनों मिलकर सपा को तोड़ न दें।

Trending Videos


आजम खां से मिलने के लिए अखिलेश के रामपुर पहुंचने पर तंज कसते हुए राजभर ने कहा कि 23 महीने तक जेल में मिलने से परहेज करने वाले अखिलेश का आजम के दरवाजे जाना राजनीतिक मजबूरी है। उन्होंने कहा इससे यह भी साफ हो गया है कि आजम की हनक अभी बरकार है। अखिलेश का उनके दरवाजे तक जाना इसका सबूत है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आजम की शर्त थी कि अखिलेश उनकी देहरी पर आएं।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि 23 महीने तक जेल में रहे आज़म की सुध नहीं लिया और अब 'घड़ियालू आंसू' बहाने रामपुर पहुंचे हैं। यह उनकी मुस्लिम वोटबैंक को साधने की सियासी मजबूरी है। जेपीएस ने कहा कि सपा अध्यक्ष ने रामपुर में आज़म का विकल्प खड़ा कर उनकी राजनीति खत्म करने की कोशिश की। अखिलेश को आज़म से लगाव नहीं है, बल्कि उनकी एकमात्र चिंता वोटबैंक है।

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि अगर अखिलेश को आज़म की चिंता होती, तो जमानत के तुरंत बाद मिलने जाते। अब वोटबैंक खिसकने का डर उन्हें रामपुर खींच ले गया। वहीं, राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि अखिलेश का रामपुर जाना महज मुसलमानों को गुमराह करने की सियासी चाल है। दानिश ने दावा किया कि अखिलेश और आज़म के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। आज़म खान जेल में वर्षों रहे, लेकिन अखिलेश कभी उनसे मिलने नहीं गए। अब आगे बिहार और फिर यूपी के विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए अखिलेश मुसलमानों को गुमराह करने के लिए यह ढोंग कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed