सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: All restrictions imposed during the Corona era removed, water parks and swimming pools resumed

यूपी : कोरोना काल में लगे सभी प्रतिबंध हटे, वाटर पार्क और स्वीमिंग पूल फिर से शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Thu, 17 Mar 2022 09:57 PM IST
सार

कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए शासन ने वाटर पार्क और स्वीमंग पूल से प्रतिबंध हटा लिया है। आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है।

विज्ञापन
UP: All restrictions imposed during the Corona era removed, water parks and swimming pools resumed
फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए शासन ने वाटर पार्क और स्वीमंग पूल से प्रतिबंध हटा लिया है। आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोलने की अनुमति दे दी गयी है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि शादी विवाह समारोह भी बंद व खुले स्थानों पर पूरी क्षमता के साथ और कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए व मास्क की अनिवार्यता के साथ आयोजित हो सकेंगे। 

Trending Videos


दरअसल कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण शासन ने कई तरह के प्रतिबंध सार्वजनिक प्रयोग होने वाली जगहों पर लगा दिए थे। इसमें शादी समारोह में अतिथियों की संख्या सीमित करने, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ इकट्ठा करने, जिम, खेल के मैदान, स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क जैसी जगहों पर भी रोक लगा दी गई थी। जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम होते गए धीरे-धीरे प्रतिबंध भी समाप्त होने लगे। अब सरकार ने वाटर पार्क और स्वीमिंग पूल पर लगे प्रतिबंध को भी हटा लिया है। हालांकि मास्क की अनिवार्यता अब भी जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


गौरतलब है कि कोरोना के घटते मामले के बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकारें ढील देती जा रही है। हाल ही में विदेश से आने वाले यात्रियों को भारत सरकार ने राहत दी थी।  इसके लिए भारत आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई थी। इसे लागू भी कर दिया गया है। इसके मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से एक सप्ताह तक क्वारंटीन में रहने की आवश्यकता नहीं होगी।

एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सभी यात्रियों को दोनों कोरोना टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखाना होगा। नई गाइडलाइन में कहा गया था कि आरटी-पीसीआर की 72 घंटे की रिपोर्ट की अब आश्यकता नहीं है। यात्री अपना पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाकर जा सकते हैं।

उधर, यूपी के साथ ही जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक ने नाइट कर्फ्यू खत्म करने का एलान पहले कर दिया गया था। वहीं अब कर्नाटक सरकार ने राज्य में यात्रा को लेकर भी ढील दी है। कर्नाटक सरकार ने गोवा ओर केरल से आने वाले यात्रियों के लिए राज्य में आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता खत्म कर दी है। अब इन राज्यों से आने वाले यात्रियों को कोरोना टीकाकरण का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। 

कोरोना संक्रमण के 73 नये मामले 

प्रदेश में कोरो ना के 73 नए मामले सामने आए हैं। 24 घण्टों में 208 लोग तथा अब तक कुल 20,45,771 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,19,543 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब कोरोना के कुल 924 एक्टिव मामले है। वहीं प्रदेश में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 5,040 दी गयी है। कल तक 23,48,454 प्रीकॉशन डोज दी गयी है।

12 से 14 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू
प्रदेश में बुधवार को 12 से 14 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो गया है। शाम तक करीब 10 हजार किशोरों का टीकाकरण हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल से इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि चौथी लहर के लिए भी प्रदेश में हर तैयारी पूरी हो गई है। टेस्ट, ट्रेट और टीका के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है।

प्रदेश में 82 फीसदी को दोनों डोज
प्रदेश में अब तक 29 करोड़ 54 लाख वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इस तरह 103 फीसदी से अधिक वयस्क लोगों ने पहली खुराक प्राप्त कर ली है। जबकि 82 फीसदी लोगों को दोनों डोज ले ली है। प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र फ्ंट लाइन वर्कर, पुलिसकर्मी, गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों में से 97 फीसदी लोगों को टीका लग चुका है। जबकि 15 से17 आयु वर्ग में एक करोड़ 29 लाख 22 हजार से अधिक यानी 92 फीसदी  किशोरों ने टीके की पहली खुराक ले ली है। इसी तरह 65 लाख 50 हजार यानी 47 फीसदी  किशोर टीके की डबल डोज के सुरक्षा कवर में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed