{"_id":"67c872d08a758c92ca00f739","slug":"up-assembly-both-houses-adjourned-indefinitely-assembly-proceedings-lasted-for-72-hours-56-minutes-2025-03-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी विधानसभा: अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुए दोनों सदन, 72 घंटे 56 मिनट तक चली विधानसभा की कार्यवाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी विधानसभा: अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुए दोनों सदन, 72 घंटे 56 मिनट तक चली विधानसभा की कार्यवाही
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Thu, 06 Mar 2025 09:35 AM IST
सार
UP Budget Session: यूपी विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है। बजट सत्र के दौरान विधानसभा की कार्यवाही कुल 72 घंटे 56 मिनट तक चली।
विज्ञापन
यूपी विधानसभा (फाइल फोटो)
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
यूपी विधानसभा का बजट सत्र पूरा हो गया है। बजट सत्र के दौरान विधानसभा की कार्यवाही कुल 72 घंटे 56 मिनट तक चली। जबकि 3 घंटा 36 मिनट के लिए स्थगित हुई। इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चार दिन चर्चा हुई। इसमें 147 सदस्यों ने हिस्सा लिया। बजट पर साधारण चर्चा 4 दिन तक हुई। जिसमें कुल 94 सदस्यों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा 3 विधेयक पारित हुए। सत्र के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मुख्यमंत्री नेता सदन योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांंडेय और समेत सभी दलीय नेताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा का प्रत्येक सदस्य इस सदन का ब्रांड एम्बेसडर है। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सदन में सदस्य जो भी वायदा अपने क्षेत्र में करें उसे पूरा जरूर करें। वरना इससे साख गिरेगी। उन्होंने कहा कि विधायक पुस्तकालय में जाकर अध्ययन करें। नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नई तकनीक होने से विधानसभा की कार्यवाही में सभी विधायकों को काफी सहयोग मिल रहा है।
ये विधेयक हुए पारित
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (संशोधन) विधेयक 2025
उप्र नगर योजना और विकास (संशोधन) विधेयक 2025
उप्र विनियोग विधेयक 2025
Trending Videos
ये विधेयक हुए पारित
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (संशोधन) विधेयक 2025
उप्र नगर योजना और विकास (संशोधन) विधेयक 2025
उप्र विनियोग विधेयक 2025