सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP Assembly: SP's direct attack on CM, Mata Prasad said - the saint who takes the society along has become com

यूपी विधानसभा: सपा का सीएम पर सीधा हमला, माता प्रसाद बोले- समाज को साथ लेकर चलने वाला संत हुआ सांप्रदायिक

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Wed, 05 Mar 2025 11:17 AM IST
सार

UP Assembly Budget Session: यूपी विधानसभा में चल रही चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सीएम योगी पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि आज एक संत सांप्रदायिक हो गया है। 

विज्ञापन
UP Assembly: SP's direct attack on CM, Mata Prasad said - the saint who takes the society along has become com
यूपी विधानसभा कार्यवाही। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मंगलवार को बजट पर चर्चा के दौरान तंज कसते हुए कहा कि एक संत के सीएम बनने पर दार्शनिक प्लेटो का सिद्धांत याद आ गया था कि संत सबको साथ लेकर चलता है। लेकिन आपकी कार्यशैली में सद्भाव और समानता नहीं है। आप उस विचारधारा से दूर चले गए। समाज में दूरियां हो गई हैं। समाज को साथ लेकर चलने वाला संत सांप्रदायिक हो गया। उन्होंने कहा कि मेरे इस बयान की आलोचना भी होगी। कबीर का दोहा सुनाया, 'ऐसी वाणी बोलिए मन का आप खोए, औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए'।

Trending Videos


नेता प्रतिपक्ष ने अपने संबोधन में बजट की कर्मियों को सिलसिलेवार तरीके से गिनाया। उन्होंने कहा कि आपने पिछला बजट ही अभी तक खर्च नहीं किया है। उसमें भी अधिक राजस्व जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जो पूरा नहीं हो सका। इस बार भी बजट में अधिक राजस्व जुटाने का लक्ष्य जनता से ही पैसा वसूलकर पूरा हो पाएगा। आपने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में जो घोषणाएं की थी, वह पूरी नहीं हुईं। विधवा पेंशन की धनराशि नहीं बढ़ाई। सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी नहीं हुई। छात्रवृत्ति का बजट भी नहीं बढ़ाया। आपने हर ब्लॉक में आईटीआई बनाने की योजना शुरू की थी। जो बन चुके हैं, वो संचालित नहीं हो रहे हैं। शिक्षकों के हजारों पद रिक्त हैं। बच्चों को पढ़ाना आपकी जिम्मेदारी है। सड़कों और भवनों के निर्माण में भ्रष्टाचार हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीडीए से डरिए नहीं

उन्होंने कहा कि पीडीए का नाम सुनकर आप चिढ़ जाते हैं। निजीकरण को बढ़ावा देकर उनके आरक्षण को खत्म करने की तैयारी है। नगर विकास मंत्री ने कहा कि स्वर्ग आ गया है। पहले पता होता तो अपने गांव के लोगों को महाकुंभ की जगह मंत्री के पास ही भेज देते। आप लोग पीडीए के बल पर जीतकर आते हैं और बाद में उसे ही गाली देते हैं। पीडीए से डरिए नहीं। सारे उपचुनाव जीत कर इठला रहे हैं। चुनाव में दबाव की राजनीति नहीं होनी चाहिए। पुलिस प्रशासन के प्रभाव से चुनाव लड़ा जाएगा तो पार्टी और आम कार्यकर्ता कहां जाएगा। जिस तरह भय के वातावरण में उपचुनाव हुआ, उससे तो किसी दिन कोई तानाशाह आएगा और हमें कान पकड़कर बाहर कर देगा।

मस्जिदों में मंदिर तलाश रही सरकार
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को संविधान ने तमाम अधिकार दिए हैं। कितने मदरसों को बंद कराया जा चुका है। सरकार की नीयत मस्जिदों में मंदिर खोजने की है। कलेक्टर किसी जगह नया मंदिर या मस्जिद बनाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। अगर संविधान की मान्यता नहीं रहेगी तो लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा। हम और आप फिर यहां नहीं बैठेंगे और तानाशाही आ जाएगी। वहीं नमागि गंगे परियोजना पर कहा कि वर्तमान में 225 नाले नदी में मिल रहे हैं। गंगा हमारी जीवनधारा है। संस्कृति का आधार है। मेरठ के गांधी आश्रम की भूमि का प्रकरण भी उठाते हुए कहा कि कुछ लोग उसे बेचना चाहते हैं। सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए।

अब तो स्थायी डीजीपी बना दीजिए
नेता प्रतिपक्ष ने एनसीआरबी के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है, जिसे गंभीरता से लेना चाहिए। पुलिस का व्यवहार कैसा होता है, आप अच्छी तरीके से जानते हैं। थाने में मुकदमा दर्ज करने और विवेचना की अलग ब्रांच होनी चाहिए। कहा कि अब तो डीजीपी का चयन कर लीजिए। फिलहा जो हैं, उन्हें ही अपने नियमों से स्थायी कर दीजिए। डीजीपी पर दबाव नहीं होगा तो वह निष्पक्ष होकर काम करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed