{"_id":"67bd7e5a157297c886046027","slug":"up-assembly-speaker-satish-mahana-says-the-incident-which-occurred-should-not-have-happened-2025-02-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: स्वास्थ्य मंत्री की मुलायम पर टिप्पणी पर सपा का हंगामा, विधानसभा अध्यक्ष बोले - ये नहीं होना चाहिए था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: स्वास्थ्य मंत्री की मुलायम पर टिप्पणी पर सपा का हंगामा, विधानसभा अध्यक्ष बोले - ये नहीं होना चाहिए था
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 25 Feb 2025 01:55 PM IST
सार
यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सपा सदस्यों के हंगामे को लेकर कहा कि सदन चलाने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की है। सदन में जो कुछ हुआ उसे नहीं होना चाहिए था।
विज्ञापन
यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक की सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर टिप्पणी को लेकर सदन में मचे हंगामे पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में जो कुछ हुआ उसे नहीं होना चाहिए था। सदन चलाने की जिम्मेदारी सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों की है। हालांकि, उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाने का आदेश दे दिया था।
Trending Videos
दरअसल, सोमवार को विधानसभा में सपा सदस्य समरपाल सिंह ने प्राइवेट डॉक्टरों के परामर्श शुल्क और जांच आदि के रेट एक समान करने और मनचाही वृद्धि को रोकने के बारे में सवाल किया था। उन्होंने मुरादाबाद की एक घटना का जिक्र भी किया था। जहां ब्राइट स्टार अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के जरिये इलाज कराने वाले दिलशाद उर्फ नौशे की मृत्यु के बाद अस्पताल ने 50 हजार रुपये का भुगतान हुए बिना शव देने से इन्कार कर दिया था। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
समरपाल ने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) हमेशा पढ़ाई और दवाई सस्ती होने की हिमायत करते थे। इस पर ब्रजेश पाठक ने पलटवार करते हुए बगैर किसी का नाम लिए कहा कि आपने जिनका नाम लिया है, अगर उनकी सारी बातें मानते हो तो उन्होंने दुष्कर्म के मुद्दे पर जो टिप्पणी की थी उसे भी मानो।
यह सुनते ही सपा सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया ओर वेल में आकर हंगामा करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे कहा कि आप बता दीजिए कि स्वास्थ्य मंत्री ने क्या आपत्तिजनक टिप्पणी की है, मैं उसे सदन की कार्रवाई से निकलवा दूंगा। उन्होंने सपा सदस्यों से वापस अपनी जगह पर जाने और प्रश्नकाल को जारी रखने में सहयोग की अपील की।
#WATCH | Lucknow | Over uproar during Budget session proceedings yesterday, Uttar Pradesh Assembly Speaker Satish Mahana says, "The incident which occurred should not have happened. It is everyone's responsibility, including the government and the Opposition, to run the House..." pic.twitter.com/zMHfIOiI1R
— ANI (@ANI) February 25, 2025