यूपी: अब छत्र के नीचे रहेंगी बाबा साहब आंबेडकर की मूर्तियां, क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए हुआ ये फैसला
Baba Saheb Ambedkar: भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। अब मूर्तियों के ऊपर छत्र लगाए जाएंगे।
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को बड़ी घोषणा की। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि अक्सर कुछ शरारती तत्व बाबा साहब की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश करते हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रही है कि जहां भी बाबा साहब की मूर्तियां लगी हैं, वहां बाउंड्रीवाल बनाकर उन मूर्तियों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। साथ ही मूर्तियों पर छत्र भी लगाया जाएगा।
दो महीने के भीतर यूपी में सफाई कर्मियों को न्यूनतम वेतन की गारंटी
सीएम योगी ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी, संविदा और सफाई कर्मचारियों को उचित मानदेय देने के लिए हमारी सरकार ने कॉरपोरेशन का गठन किया है। अगले एक-दो महीने के अंदर ही सरकार इन कर्मचारियों को न्यूनतम मानदेय देने की गारंटी उपलब्ध कराएगी। जीरो पॉवर्टी अभियान भी उसी का हिस्सा है। अभी भी जो वंचित हैं और सुविधा का लाभ नहीं पा सके, उनके लिए कार्य हो रहे हैं। अनुसूचित जाति-जनजाति, अति पिछड़ी जातियों के गरीबों को चिह्नित करने का काम लगभग फाइनल हो गया है। किसी के राशन, पेंशन कार्ड बन रहे तो किसी को अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिनके पास आवास व आयुष्मान कार्ड नहीं होगा, उन्हें आवास व पांच लाख रुपये के आयुष्मान की सुविधा भी दिलाएंगे।
तुष्टिकरण की नीति पर चलने वाले दल देश के लिए हितकर नहीं
बाबा साहब की शिक्षाओं के लिए चल रहा अभियान
योगी ने कहा कि बाबा साहब की शिक्षाओं से प्रेरित होकर पीएम मोदी के नेतृत्व मे देश के अंदर अभियान चल रहा है। बाबा साहब के बनाए संविधान की प्रस्तावना में तीन महत्वपूर्ण शब्द न्याय, समता और बंधुता रखे थे। पीएम मोदी ने सबका साथ, सबके विकास के भाव के साथ योजनाओं का लाभ पहुंचाया।
पंचतीर्थ निर्माण, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी, दलित जाति के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति समेत अन्य सुविधाएं भी इसी सोच का हिस्सा है। हर मलिन, दलित, अनुसूचित जाति- जनजाति बस्तियों को बेहतर कनेक्टिविटी दे रहे हैं। अतिथियों का स्वागत आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, महापौर सुषमा खर्कवाल आदि मौजूद रहे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
