{"_id":"697349a5ce245712dd0dd3f9","slug":"up-big-news-countdown-begins-for-panchayat-elections-avimukteshwaranand-s-health-deteriorates-kgmu-hospital-2026-01-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Big News: अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ी, बेटी के लिए मौत से लड़ गई मां; केजीएमयू परिसर से हटेंगी मजारें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Big News: अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ी, बेटी के लिए मौत से लड़ गई मां; केजीएमयू परिसर से हटेंगी मजारें
डिजिटल डेस्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Fri, 23 Jan 2026 05:52 PM IST
विज्ञापन
सार
UP Big News: उत्तर प्रदेश में आज दिनभर राजनीति से लेकर प्रशासन, अपराध, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और मौसम तक कई अहम घटनाएं सामने आईं। राज्य के अलग-अलग जिलों से जुड़ी कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहीं, जिनका सीधा असर आम जनता की जिंदगी पर पड़ता है। आइए एक ही खबर में पढ़ते हैं, उत्तर प्रदेश की आज की सबसे बड़ी और अहम खबरें।
UP Big News
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
UP Big News: हम आपके लिए उत्तर प्रदेश से जुड़ी दिनभर की सभी प्रमुख और अहम खबरों का संक्षिप्त, लेकिन प्रभावी सार लेकर आए हैं। हालांकि 'पूरी खबर पढ़े' पर क्लिक करके आप उस खबर को विस्तृत रूप में पढ़ सकते हैं। यहां प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक की घटनाओं के बारे में तथ्यात्मक और सटीक जानकारी आपको मिलेगी। राज्य में क्या बदला? कहां क्या हुआ? कौन-सी खबरें सुर्खियां बनीं? सब कुछ एक ही जगह पर पढ़ सकते हैं। आइए, आज की उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।
Trending Videos
शंकराचार्य स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद सरस्वती।
- फोटो : अमर उजाला।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का धरना छठे दिन रहा जारी, तबीयत बिगड़ी
18 जनवरी, मौनी अमावस्या से ही माघ मेले में धरने पर बैठे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तबीयत शुक्रवार को बिगड़ गई। उनको बुखार हो गया है। खुले आसमान के नीचे छह दिन से बैठने के कारण उनके स्वास्थ्य में खराबी आई है। चिकित्सकों से परामर्श लिया गया है। फिलहाल वह आराम कर रहे हैं और लोगों से मुलाकात करने से बच रहे हैं। शंकराचार्य के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगीराज ने तबीयत खराब होने की पुष्टि की है। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
UP Panchayat Election
- फोटो : अमर उजाला
यूपी पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, जिलों में पहुंचाए जा रहे मतपत्र
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी तेज कर दी है। अब जिलों में मतपत्र पहुंचाए जाने लगे हैं। सभी जिलों में करीब 60 करोड़ मतपत्र भेजे जाने हैं। इसलिए प्रक्रिया अभी से शुरू कर दी गई है। निर्वाचन आयोग मतदाता पुनरीक्षण की पहली सूची जारी कर चुका है।उस पर आए दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा है। 28 मार्च को आयोग अंतिम सूची जारी करेगा। इस बीच आयोग मतपत्रों को भेजना शुरू कर चुका है। चूंकि मतपत्र भेजने में काफी वक्त लगता है, इसलिए इसकी प्रक्रिया सबसे पहले शुरू की है। पढ़ें पूरी खबर
केजीएमयू में सभी मजारों को हटाने का नोटिस चस्पा
- फोटो : अमर उजाला
यूपी में KGMU में सभी मजारों को हटाने का नोटिस चस्पा
राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को परिसर स्थित सभी मजारों पर नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में 15 दिनों में मजार हटाने के लिए कहा गया है। इसके बाद केजीएमयू प्रशासन अपने स्तर से इन पर निर्णय लेगा। धर्मांतरण मामले के तूल पकड़ने के बाद यह कड़ा कदम उठाया गया है। केजीएमयू प्रशासन ने पिछले साल मजार के पास अवैध निर्माण को खाली कराकर ढहा दिया था। पढ़ें पूरी खबर
यमुना में डूबती मां-बेटी को बचाया
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मौत से लड़ गई मां…बेटे की बचाने के लिए यमुना में लगा दी छलांग
आगरा के बाह बटेश्वर के घाट पर यमुना में डूब रही बच्ची को बचाने के लिए नदी में कूदी मां की भी जान खतरे में पड़ गई। नाव पर मौजूद युवक ने अपनी जान खतरे में डाल कर दोनों को बचा लिया। बटेश्वर के रानी घाट पर बृहस्पतिवार को पूर्वान्ह 11 बजे यमुना नदी में फिरोजाबाद के पिपरौली गांव की 7 साल की बालिका कशिश स्नान कर रही थी। स्नान के दौरान कशिश को डूबता देख उसकी मां मंजू देवी बचाने के लिए नदी में कूद गई। पढ़ें पूरी खबर
शोरूम के अंदर जांच करती पुलिस और फॉरेंसिक टीम।
- फोटो : अमर उजाला
सहारनपुर में टाटा के डायमंड शोरूम में करोड़ों की चोरी
सहारनपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात चोरों ने टाटा कंपनी के बड़े शोरूम में चोरी की वारदात कर डाली और आराम से फरार हो गए। न शोरूम के अंदर सायरन बजा, न ही किसी ने चोरों को देखा। पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ये चोरी करोड़ों की बताई जा रही है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर
वसंती कमरा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
वृंदावन में खुला वसंती कमरा, श्रीजी ने दिए भक्तों को दर्शन
वसंत पंचमी पर्व पर शाहजी मंदिर के वसंती कमरा में श्रीजी ने दर्शन दिए। वर्ष में दो बार खुलने वाले वसंती कमरे में श्रीजी के दर्शन के लिए भोर से ही भक्तों की भीड़ लग गई। भक्तों में राजशाही झाड़ों से रंगबिरंगी रोशनी के बीच आराध्य के दर्शन किये। पढ़ें पूरी खबर
सोनभद्र में इसी जगह हुई थी मुठभेड़।
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस पर पिकअप चढ़ाई...फायरिंग की, सिपाही घायल
सोनभद्र के थाना घोरावल क्षेत्र के केवली गांव स्थित खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहा के पास बुधवार की रात पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में दो तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से नौ गोवंश, एक पिकअप वाहन, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ में एक मुख्य आरक्षी भी घायल हो गया। पढ़ें पूरी खबर
आयुष केसरवानी
- फोटो : Amar ujala
चित्रकूट में व्यापारी के बेटे का अपहरण, फिरौती न मिलने पर हत्या
चित्रकूट में बरगढ़ बाजार के कपड़ा कारोबारी अशोक केसरवानी के पुत्र आयुष केसरवानी (13) का गुरूवार की शाम अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। अपहरण के बाद आरोपियों ने पिता से फोन पर 40 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। सूचना पर पुलिस ने खोजबीन कर अशोक केसरवानी के मकान के पास स्थित बक्सा की दुकान में जांच की और शौचालय में सीट के नीचे से आयुष का शव बरामद किया। पढ़ें पूरी खबर
स्वामी रामदेव
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
संगम स्नान के बाद रामनगरी पहुंचे बाबा रामदेव, अविमुक्तेश्वरानंद को नसीहत
योग गुरु बाबा रामदेव शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने एक आश्रम में आयोजित योग शिविर में भाग लिया। इस दौरान राम जन्मभूमि सहित कई धार्मिक और सामाजिक विषयों पर अपनी बात रखी। प्रयागराज में स्नान करने के बाद वह रानमनगरी पहुंचे हैं।बाबा रामदेव ने कहा कि अयोध्या हमारा पवित्र तीर्थ है, जिसे विदेशी आक्रांताओं ने अपने अत्याचारों से बहुत नुकसान पहुंचाया। राम जन्मभूमि जाकर रामलला के दर्शन करेंगे। रामत्व, कृष्णत्व, हनुमत्व और शिवत्व की प्रतिष्ठा जब जन-जन में होगी, तभी सनातन का गौरव समाज और जीवन में स्थापित होगा। पढ़ें पूरी खबर
