{"_id":"697b3f7bdb1316bbed043b75","slug":"up-big-news-teachers-to-get-cashless-treatment-four-day-runaway-bride-video-of-a-car-running-over-a-family-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Big News: शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस इलाज; चार दिन की लुटेरी दुल्हन, बच्चों समेत परिवार को रौंदने का वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Big News: शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस इलाज; चार दिन की लुटेरी दुल्हन, बच्चों समेत परिवार को रौंदने का वीडियो
डिजिटल डेस्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Thu, 29 Jan 2026 05:44 PM IST
विज्ञापन
सार
UP Big News: उत्तर प्रदेश में आज दिनभर राजनीति से लेकर प्रशासन, अपराध, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और मौसम तक कई अहम घटनाएं सामने आईं। राज्य के अलग-अलग जिलों से जुड़ी कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहीं, जिनका सीधा असर आम जनता की जिंदगी पर पड़ता है। आइए एक ही खबर में पढ़ते हैं, उत्तर प्रदेश की आज की सबसे बड़ी और अहम खबरें।
UP Big News
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
UP Big News: हम आपके लिए उत्तर प्रदेश से जुड़ी दिनभर की सभी प्रमुख और अहम खबरों का संक्षिप्त, लेकिन प्रभावी सार लेकर आए हैं। हालांकि 'पूरी खबर पढ़े' पर क्लिक करके आप उस खबर को विस्तृत रूप में पढ़ सकते हैं। यहां प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक की घटनाओं के बारे में तथ्यात्मक और सटीक जानकारी आपको मिलेगी। राज्य में क्या बदला? कहां क्या हुआ? कौन-सी खबरें सुर्खियां बनीं? सब कुछ एक ही जगह पर पढ़ सकते हैं। आइए, आज की उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।
Trending Videos
कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री योगी व अन्य।
- फोटो : amar ujala
यूपी के 15 लाख शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी करा सकेंगे निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज
उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा जगत से जुड़े लाखों कर्मियों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह तय किया गया कि अब प्रदेश के माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मी और उनके आश्रित परिवार सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी कैशलेस इलाज करा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने बीते वर्ष शिक्षक दिवस पर इसकी घोषणा की थी, जिस पर अब कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत में तेज रफ्तार कार ने दंपती और दो बच्चों को रौंदा
पीलीभीत जिले में बुधवार की रात बरखेड़ा कस्बा में ब्लॉक तिराहा पार कर रहे बाइक सवार दंपती और दो बच्चों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। घायलों को बरखेड़ा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन घायलों की हालत गंभीर होने पर उनके परिजनों ने सभी को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पढ़ें पूरी खबर
बसपा सुप्रीमो मायावती।
- फोटो : amar ujala
यूजीसी के नियमों पर रोक, मायावती ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूजीसी के उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए लाए गए नियमों में रोक लगाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इन नियमों से देश में सामाजिक तनाव पैदा हो गया था। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का आज लिया गया निर्णय उचित है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इन नियमों को लागू करते समय सभी पक्षों को विश्वास में लिया होता तो इस तरह का तनाव नहीं पैदा होता। पढ़ें पूरी खबर
लाठी लेकर दौड़ता आरोपी
- फोटो : वीडियो ग्रैब
बरेली में दिनदहाड़े लूट, मां-बेटे से रुपयों से भरा बैग छीन ले गए बदमाश
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने कार रुकवाकर भुता निवासी मां-बेटे से रुपयों से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने मां-बेटे को पीटकर घायल कर दिया।घटना के दौरान राहगीरो और आसपास के लोग जुट गए, लेकिन किसी ने उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग गए। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया, जिसमें एक बदमाश लाठी से मां-बेटे पर हमला करता दिख रहा है। पढ़ें पूरी खबर
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
दो-चार दिन की दुल्हनों की अपराध गाथा, लाल जोड़े में आती थीं घर
शादी के बहाने लूट का नया तरीका खोजने वाली पश्चिम बंगाल की रहने वाली युवतियां अब तक कई लोगों को शिकार बना चुकी हैं। दो महिलाओं समेत तीन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस खेल के मुख्य सरगनाओं की तलाश में जुट गई है। फोन काल के आधार पर इस संगठित गिरोह की कड़ियां जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक की जांच में पता चला है कि बंगाल समेत दूसरे राज्यों की मुस्लिम लड़कियां हिंदू बनकर फर्जी शादियां कर चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
- फोटो : अमर उजाला
अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- भाजपा की सरकार में न्याय की आशा नहीं
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने काशी पहुंचकर गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में लोगों ने वीडियो में देखा कि बटुकों को उनकी चोटी पकड़कर उन्हें अपमानित किया जा रहा है। अपनी गलती को गलती न मानना और अपने अपराध को न स्वीकार करना ये उन पर निर्भर करता है। जो अपराध किया वो सबके सामने आ ही गया है। पढ़ें पूरी खबर
अलंकार अग्निहोत्री पहुंचे हाथरस
- फोटो : संवाद
निलंबित पीसीएस अफसर अलंकार अग्निहोत्री ने व्हाट्सएप पर लिखा- यूजीसी रोलबैक
सिटी मजिस्ट्रेट पद से निलंबित किए गए पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री बुधवार को बरेली से चले गए। वह रात में लखनऊ पहुंचे। उन्होंने व्हाट्सएप के जरिए अपने समर्थकों को इसकी जानकारी दी। अलंकार अग्निहोत्री ने 26 जनवरी के दिन यूजीसी के नए नियमों के विरोध में इस्तीफा दिया था। इसके बाद उसी रात उन्हें निलंबित कर दिया गया, जिससे उनके तेवर और आक्रामक हो गए। वह लगातार यूजीसी के नए नियमों का विरोध कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
मृतक नीटू और सपना
- फोटो : अमर उजाला
एक साथ जलीं दो चिताएं: पत्नी के मौत के 15 मिनट बाद पति ने भी छोड़ी दुनिया
पति का अस्पताल में इलाज चल रहा था वहीं पत्नी का घर पर ही रखकर दवा खा रही थी। बुधवार सुबह सपना की अचानक तबीयत बिगड़ गई और सांसें दम गईं। इस बात की जानकारी जब अस्पताल में नीटू को हुई तो करीब 15 मिनट में ही उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर
सरेआम अकाउंटेंट शाहरुख की किडनैंपिक करते गुंडे
- फोटो : अमर उजाला
