{"_id":"697b557b6c8e089412083ecf","slug":"tata-company-has-selected-400-youth-in-employment-fair-held-at-government-polytechnic-of-lucknow-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rojgar Mela: इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ 2.30 लाख सालाना वेतन भी, टाटा कंपनी में 400 युवाओं का चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rojgar Mela: इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ 2.30 लाख सालाना वेतन भी, टाटा कंपनी में 400 युवाओं का चयन
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Thu, 29 Jan 2026 06:34 PM IST
विज्ञापन
सार
राजधानी के राजकीय पॉलीटेक्निक में लगे रोजगार मेले में टाटा कंपनी ने 400 युवाओं का चयन किया है। इनको इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ 2.30 लाख सालाना वेतन भी मिलेगा। आगे पढ़ें पूरा मामला...
राजकीय पॉलिटेक्निक में लगे रोजगार मेले में साक्षात्कार के लिए खड़े छात्र।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ सहित जोन के राजकीय पॉलीटेक्निक से डिप्लोमा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे करीब 400 युवाओं को बड़ा अवसर मिला है। अहमदाबाद की टाटा मोटर्स कंपनी ने उन्हें 2.30 लाख सालाना पैकेज पर नौकरी देने के साथ ही बीटेक इंजीनियरिंग पढ़ाई के लिए चयनित किया है।
Trending Videos
अमेठी के रहने वाले अजय कुमार का चयन टाटा मोटर्स कंपनी में हुआ। बातचीत में उन्होंने बताया कि राजकीय पॉलीटेक्निक से इलेक्ट्रीशियन में डिप्लोमा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा हूं। संस्थान में आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभाग किया। कंपनी के प्रतिनिधि ने 5 छात्रों के समूह के साथ साक्षात्कार लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान इलेक्ट्रीशियन कोर्स जुड़े कुछ पूछे गए। हालांकि कंपनी की ओर से मेरा चयन कर लिया गया है। चन्दौली के रहने वाले शिवम कुमार ने बताया कि मैकेनिकल में डिप्लोमा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा हूं। मुझे खुशी है कि पढ़ाई के दौरान ही टाटा कंपनी से जुड़ने का मौका मिला।
लखनऊ राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य एसएन सिंह ने बताया कि दो दिवसीय रोजगार मेले में परिसर के साथ ही अन्य राजकीय संस्थानों से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले युवाओं ने प्रतिभाग किया और रोजगार मेले का लाभ लिया है।
प्लेसमेंट अधिकारी डॉ सत्यप्रकाश सोनी ने बताया कि कंपनी की ओर से इंजीनियरिंग ट्रेनी के करीब 2000 पदों पर 1800 से अधिक युवाओं से साक्षात्कार लिया गया। इस दौरान चयनित युवाओं को कंपनी की ओर से 2.30 लाख सालाना पैकेज पर नौकरी दी गई। उन्होंने बताया कि एक साल के जॉब के बाद युवाओं को बीटेक की निःशुल्क पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए उन्हें कंपनी की ओर से मानदेय भी दिया जाएगा।
