{"_id":"697c4e2e47def607730eab0c","slug":"up-bjp-president-pankaj-chaudhary-said-that-disruption-in-president-address-is-an-insult-to-democracy-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: 'राष्ट्रपति के अभिभाषण में व्यवधान लोकतंत्र का अपमान...', पंकज चौधरी बोले- संसद की गरिमा को पहुंची ठेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'राष्ट्रपति के अभिभाषण में व्यवधान लोकतंत्र का अपमान...', पंकज चौधरी बोले- संसद की गरिमा को पहुंची ठेस
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:52 AM IST
विज्ञापन
सार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में व्यवधान लोकतंत्र का अपमान है। कांग्रेस व इंडी गठबंधन ने संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। आगे पढ़ें पूरी खबर...
भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के दौरान हुए हंगामे पर कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के समय किया गया विरोध लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है। इससे संसद की गरिमा को ठेस पहुंची है।
Trending Videos
पंकज चौधरी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकार की नीतियों, प्राथमिकताओं और उपलब्धियों को देश के सामने रखने का सांविधानिक अवसर होता है। ऐसे मौके पर जानबूझकर व्यवधान पैदा करना अराजकता फैलाने जैसा है। संसदीय परंपराओं का उल्लंघन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आरोप लगाया कि हंगामे के दौरान राष्ट्रगीत वंदे मातरम का भी अपमान हुआ, जो देश की सांस्कृतिक विरासत और स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक है। कांग्रेस का यह आचरण उसकी राजनीतिक हताशा को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्थिति को संभालने का कोई प्रयास नहीं किया। संसद लोकतंत्र का मंदिर है, जहां संवाद और बहस के जरिए अपनी बात रखी जानी चाहिए। विपक्षी दलों को इस व्यवहार के लिए देशवासियों से सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगनी चाहिए।
