{"_id":"67a395c47e3a827c6e06b7a8","slug":"up-budget-session-of-the-legislature-from-february-18-state-government-s-budget-will-be-presented-on-19th-t-2025-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी से, 19 को पेश किया जाएगा प्रदेश सरकार का बजट; उठ सकते हैं ये मुद्दे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी से, 19 को पेश किया जाएगा प्रदेश सरकार का बजट; उठ सकते हैं ये मुद्दे
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Thu, 06 Feb 2025 12:59 AM IST
सार
UP Legislature Session: प्रदेश सरकार का बजट 19 फरवरी को पेश किया जाएगा। इस बार का बजट आठ लाख करोड़ का हो सकता है।
विज्ञापन
यूपी विधानसभा (फाइल फोटो)
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी से प्रारंभ होगा। यह सत्र करीब एक सप्ताह चलेगा। 19 फरवरी को बजट प्रस्तुत होगा। इस बार बजट का आकार 8 लाख करोड़ रुपये का होगा। सत्ता पक्ष जहां अपनी उपलब्धियों को सामने रखेगा, वहीं विपक्ष महाकुंभ हादसे के अलावा किसानों, महिलाओं और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश करेगा।
Trending Videos
कैबिनेट : यूपी 112 के लिए खरीदे जाएंगे 469 वाहन
आज हुई कैबिनेट ने यूपी 112 परियोजना के दूसरे चरण के तहत 469 वाहनों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। बता दें कि यूपी 112 के दूसरे चरण के तहत वाहनों का बेड़ा बढ़ाया जाना है। इनकी संख्या 4800 से बढ़ाकर 6278 करने के लिए विभिन्न चरणों में दोपहिया 189 और चार पहिया 280 एसयूवी वाहनों (41 इनोवा, 239 स्कार्पियों) की खरीद की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
68 साल तक हो सकेगी नियुक्ति
एसजीपीजीआई के निदेशक की नियुक्ति की नियमावली में बदलाव होगा। अब 68 साल की उम्र तक निदेशक की नियुक्ति हो सकेगी। राज्यपाल निदेशक को सेवा विस्तार दे सकेंगी। इस प्रस्ताव को बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। अब तक निदेशक की अधिकतम उम्र 65 साल है। वर्तमान निदेशक प्रो. आरके धीमान का कार्यकाल फरवरी में पूरा हो रहा है। नए निदेशक के लिए आवेदन पत्र भी जमा हो चुके हैं। 38 प्रोफेसरों ने आवेदन किया है। इसमें 13 प्रोफेसर केजीएमयू, पीजीआई और लोहिया संस्थान के हैं। इस बीच कैबिनेट ने नियमावली में बदलाव का प्रस्ताव मंजूर कर दिया है। इससे कयास लगाया जा रहा है कि प्रो. धीमान को सेवा विस्तार मिलने का रास्ता साफ हो गया है।