सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: CM Yogi Adityanath honored the players who won medals in Para Olympics.

UP: सीएम योगी ने पैरा ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दिए करोड़ों के चेक, बोले- सरकारी नौकरी भी मिलेगी

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Tue, 01 Oct 2024 11:41 PM IST
सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेरिस-2024 में संपन्न ओलंपिक एवं पैरालंपिक गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये के चेक वितरित किए और उन्हें सरकारी नौकरी देने का वादा किया।

विज्ञापन
UP: CM Yogi Adityanath honored the players who won medals in Para Olympics.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेरिस-2024 में संपन्न ओलंपिक एवं पैरालंपिक गेम्स में अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये के चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी मेडल जीते हैं, उन खिलाड़ियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की नौकरियां भी इंतजार कर रही हैं।

Trending Videos


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आम जीवन में खेलों के महत्व को नाकारा नहीं जा सकता। इससे तन और मन दोनों ही स्वस्थ्य रहता है। इसलिए हमें खेलों को अनिवार्य रूप से अपनाना चाहिए। युवा वर्ग से यह कहना चाहता हूं कि स्मार्टफोन और नशे से जितना दूर रहेंगे, भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा। समारोह में सम्मानित होने वाले 14 खिलाड़ियों के बीच 22 करोड़ 70 लाख की कुल धनराशि वितरित की गई। जबकि चार प्रशिक्षकों को 29 लाख रुपए दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - बरेली के हाईवे अधिग्रहण घोटाले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी, 18 और अधिकारी व कर्मचारी हो सकते हैं निलंबित

ये भी पढ़ें - दबंगों ने कारोबारी को पेट्रोल पंप से अगवा कर पीटा, लूट का आरोप, फिर वापस फेंककर चले गए


इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक जैसे बड़े खेल मंच पर दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। खासतौर पर मैं पैरा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देना चाहूंगा, जिन्होंने अपने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से सामान्य वर्ग के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। इस प्रदर्शन में प्रवीन कुमार, सुहास एलवाई और अजीत सिंह का प्रदर्शन काबिले-तारीफ रहा। सामान्य खिलाड़ियों में ललित ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया, जबकि गाजीपुर जैसे छोटे जिले से निकलकर राजकुमार पाल ने भारतीय हॉकी टीम से ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर अपना लोहा मनवाया।

इन सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर से राजपत्रित अधिकारी बनाया जाएगा। इसके अलावा हमने खिलाड़ियों के साथ उनके प्रशिक्षकों को भी प्रोत्साहन राशि दी है। योगी ने कहा कि पीएम मोदी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। यहां जनपद स्तर पर कम से कम एक स्टेडियम और ब्लॉक स्तर पर कम से कम एक ओपन जिम प्रावधान किया गया है, ताकि प्रत्येक क्षेत्र की प्रतिभाएं निखकर सामने आएं। इसके अलावा खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई। इन सुविधाओं के बाद प्रदेश में खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा भी हुआ, जो प्रदेश के सुखद खेल भविष्य का परिचायक है।

समारोह के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र शाही और खेलमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने पेरिस पैरालंपिक में पदक विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी अवनीश सिंह, प्रमुख सचिव खेल अलोक कुमार, खेल सचिव सुहास एलवाई, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

खिलाड़ियों को वितरित की गई धनराशि (सामान्य वर्ग)
खिलाड़ी   जनपद खेल पदक/प्रतिभाग धनराशि
ललित उपाध्याय वाराणसी हॉकी कांस्य एक करोड़
राजकुमार पाल गाजीपुर हाकी कांस्य एक करोड़
पारुल चौधरी मेरठ एथलेटिक्स प्रतिभाग दस लाख
अन्नू रानी मेरठ  एथलेटिक्स प्रतिभाग दस लाख
प्राची सहारनपुर एथलेटिक्स प्रतिभाग दस लाख
प्रियंका  मेरठ  एथलेटिक्स प्रतिभाग   दस लाख

दिव्यांग वर्ग
खिलाड़ी जनपद खेल  पदक/प्रतिभाग धनराशि
प्रवीन कुमार गौतमबुद्धनगर पैरा एथलेटिक्स स्वर्ण छह करोड़
सुहास एलवाई लखनऊ पैरा बैडमिंटन रजत चार करोड़
अजीत सिंह इटावा पैरा एथलेटिक्स रजत चार करोड़
प्रीति पाल मुजफ्फरनगर पैरा एथलेटिक्स दो कांस्य चार करोड़
सिमरन  गाजियाबाद  पैरा एथलेटिक्स कांस्य  दो करोड़
दीपेश कुमार  हाथरस पैरा एथलेटिक्स प्रतिभाग  दस लाख
साक्षी कसाना गाजियाबाद पैरा एथलेटिक्स प्रतिभाग दस लाख
यश कुमार  आगरा  पैरा कनोइंग प्रतिभाग दस लाख

सम्मानित होने वाले प्रशिक्षक
नाम धनराशि
सत्यपाल सिंह 15 लाख
गौरव खन्ना नौ लाख
राकेश कुमार यादव नौ लाख
गजेंद्र सिंह छह लाख
राकेश कुमार यादव नौ लाख


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed