सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: CM Yogi said if we remain united, we will become many, if we divide, we will be cut, be prepared to fight

यूपी: सीएम योगी बोले एक रहेंगे तो अनेक होंगे, बटेंगे तो कटेंगे, भविष्य में बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए रहें तैयार

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Sat, 11 Oct 2025 08:31 PM IST
सार

Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से बटेंगे तो कटेंगे का नारा बुलंद किया। उन्होंने भविष्य में बड़ी लड़ाई लड़ने की बात कही है।

विज्ञापन
UP: CM Yogi said if we remain united, we will become many, if we divide, we will be cut, be prepared to fight
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को हथियाराम मठ परिसर में प्रबुद्धजन संवाद संगम में विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जो समाज बंटता है, वह कटता है, एक रहेंगे तो अनेक रहेंगे। इसलिए हमें एकजुट रहकर राष्ट्रहित में कार्य करना होगा। त्रेता युग से लेकर आज तक गाजीपुर की धरती आध्यात्मिक चेतना की वाहक रही है। यह भूमि संतों, महर्षियों और वीरों की तपोस्थली रही है। बह्मर्षि विश्वामित्र का उदाहरण देते हुए सीएम ने कहा कि आतंक की पहचान करने वाले वे पहले मनीषी थे, जैसे त्रेता युग में उन्होंने बक्सर में राक्षसों के अंत के लिए अनुसंधान किया था, वैसे ही आज भाजपा की सरकार में दंगाइयों और माफिया के खात्मे के लिए अनुसंधान हो रहा है।

Trending Videos


वहीं, भुड़कुड़ा मठ में कांग्रेस और सपा का बिना नाम लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की ओर से रचित संविधान में धर्म निरपेक्ष शब्द नहीं था, लेकिन पूर्व की सरकारों ने इसे चोरी छिपे संविधान जोड़ दिया। परिवारवाद, जातिवाद, धर्म व भाषा से परे रहे कर भविष्य में आने वाली बड़ी राजनीतिक लड़ाई के लिए सभी को तैयार रहना होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मंच से निषादराज गुह और मतंग ऋषि की शिष्या शबरी का जिक्र कर दलितों व निषादों काे साधा। कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास का पहिया लगातार घूम रहा है और उत्तर प्रदेश तेजी से समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की तरह धरती की भी अपनी प्रकृति होती है और हमारी सनातन परंपरा उसी प्रकृति और समृद्धि का प्रतीक है। 

जो भारत की आत्मा यानी सनातन संस्कृति से जुड़े रहेंगे, वही विकास और सम्मान की राह पर आगे बढ़ेंगे। सीएम ने अयोध्या और वहां श्रीराम मंदिर परिसर में कराए गए कार्यों का 11 बार जिक्र किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed