सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: CM Yogi takes a tough stand on reservation discrepancies in the Lekhpal recruitment exam; Akhilesh alleges

UP: लेखपाल भर्ती परीक्षा में आरक्षण विसंगतियों पर CM योगी सख्त; राजस्व परिषद को चेतावनी; अखिलेश ने लगाया आरोप

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Sat, 20 Dec 2025 06:48 AM IST
सार

Lekhpal in UP: लेखपाल भर्ती परीक्षा में विज्ञापन में दिख रही विसंगतियों पर सीएम योगी ने सख्त चेतावनी दी है। दूसरी तरफ अखिलेश ने भी इस मुद्दे को उठाया है। 

विज्ञापन
UP: CM Yogi takes a tough stand on reservation discrepancies in the Lekhpal recruitment exam; Akhilesh alleges
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्व लेखपाल भर्ती विज्ञापन में आरक्षण संबंधी विसंगतियों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद राजस्व परिषद को चेतावनी जारी की गई है और स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि भर्तियों में आरक्षण प्रावधानों के पालन में किसी भी तरह की त्रुटि, लापरवाही या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद राजस्व परिषद ने श्रेणीवार रिक्तियों की दोबारा समीक्षा शुरू कर दी है और संशोधित अधियाचन एक सप्ताह के भीतर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजने की तैयारी की जा रही है।

Trending Videos


मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि सरकारी भर्तियों में लंबवत और क्षैतिज दोनों प्रकार के आरक्षण प्रावधानों का शत-प्रतिशत अनुपालन अनिवार्य है। यह न केवल कानूनी दायित्व है, बल्कि सामाजिक न्याय की मूल भावना से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने सभी विभागों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि आरक्षण से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर विसंगति पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2025 को राजस्व लेखपाल के 7,994 पदों के लिए जारी विज्ञापन के बाद यह सामने आया कि जनपदों से भेजे गए श्रेणीवार रिक्तियों के आंकड़ों में असंगतियां हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लिया और पूरी प्रक्रिया को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद राजस्व परिषद ने कार्यरत और रिक्त पदों के श्रेणीवार आंकड़ों का पुनः सत्यापन शुरू किया है, ताकि संशोधित अधियाचन पूरी तरह नियमसम्मत और त्रुटिरहित हो।

राजस्व परिषद की सचिव कंचन वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में प्राथमिकता के आधार पर आंकड़ों की समीक्षा की जा रही है। संशोधित अधियाचन आयोग को भेजे जाने के बाद भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी, विवाद-मुक्त और आरक्षण नियमों के पूर्ण पालन के साथ आगे बढ़ेगी।

प्रदेश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि आरक्षण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ स्वीकार नहीं की जाएगी। युवाओं के भविष्य से जुड़ी भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही और कानून सम्मत कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। लेखपाल भर्ती में मुख्यमंत्री का यह हस्तक्षेप न केवल मौजूदा प्रक्रिया को सुधारने वाला कदम है, बल्कि आने वाली सभी भर्तियों के लिए भी कड़ा संदेश है कि आरक्षण नियमों में किसी तरह की ढिलाई नहीं चलेगी।

लेखपाल भर्ती परीक्षा में आरक्षण की हकमारी का अखिलेश ने उठाया सवाल

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ओबीसी के लिए संविधान द्वारा निश्चित 27 प्रतिशत आरक्षण में से एक-तिहाई आरक्षण को नकारकर अपना असली संविधान-आरक्षण विरोधी चेहरा दिखा रही है। अब नए नवेले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सामने आएं और ओबीसी आरक्षण की हकमारी से बचाएं। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग लेखपाल भर्ती में आरक्षण के पदों की सही गणना नहीं की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed