{"_id":"69134f0ab084ebc925017d89","slug":"up-cold-wave-continues-at-night-in-several-cities-of-the-state-including-kanpur-and-etawah-with-this-city-b-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: कानपुर, इटावा सहित प्रदेश के कई शहरों में रात में चल रही है शीतलहर, नौ डिग्री के साथ यह शहर सबसे ठंडा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: कानपुर, इटावा सहित प्रदेश के कई शहरों में रात में चल रही है शीतलहर, नौ डिग्री के साथ यह शहर सबसे ठंडा
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Tue, 11 Nov 2025 08:28 PM IST
सार
Winter in UP: यूपी में नवंबर के महीने में ही आंशिक शीतलहर चल रही है। नौ डिग्री तापमान के साथ कानपुर प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा जिला रहा।
विज्ञापन
प्रदेश के कई जिलों में गिरा न्यूनतम तापमान।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं के चलते रातों में ठंड अचानक तेज हो गई है। मंगलवार को कानपुर शहर व इटावा जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के जिन जिलों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे लुढ़क जा रहा है, वहां रातों में या तड़के सुबह तक अगले तीन दिनों तक शीतलहर जैसी स्थितियां बनी रह सकती हैं।
Trending Videos
मंगलवार को 9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ कानपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। वहीं 9.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम पारे के साथ इटावा दूसरे नंबर पर रहा। जिससे इन दोनों जिलों में कहीं कहीं रात में शीतलहर जैसी स्थिति देखने को मिली। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी तीन दिनों तक यह स्थिति बनी रह सकती है और कई जिलों में रात का तापमान और नीचे जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
माैसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और उसके बाद लगातार चल रही ठंडी पछुआ हवाओं के असर से प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़क गया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पछुआ हवाओं का प्रभाव अगले कुछ दिनों तक और बढ़ने का अनुमान है। सुबह के समय कोहरा भी घना हो सकता है, जबकि दिन में धूप अच्छी रहने की संभावना है।