{"_id":"689343ac276d04319f0b8143","slug":"up-congress-congress-will-start-jai-hind-yatra-in-kakori-from-august-8-2025-08-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Congress: कांग्रेस 8 अगस्त से काकोरी में शुरू करेगी जय हिंद यात्रा, विभिन्न जिलों में शहीदों को करेगी नमन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Congress: कांग्रेस 8 अगस्त से काकोरी में शुरू करेगी जय हिंद यात्रा, विभिन्न जिलों में शहीदों को करेगी नमन
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 06 Aug 2025 05:29 PM IST
विज्ञापन
सार
कांग्रेस पार्टी आठ अगस्त को काकोरी से जय हिंद यात्रा निकालेगी। इस यात्रा में पार्टी के नेता विभिन्न जिलों से आने वाले शहीदों को नमन करेंगे। पार्टी की इस कवायद को प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले जनता तक पहुंच बनाने के रूप में देखा जा रहा है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में 8 अगस्त को काकोरी से जय हिंद यात्रा निकालेगी। इस दौरान विभिन्न जिलों से आने वाले शहीदों को नमन करेगी।

कांग्रेस की इस यात्रा को प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले जनता तक पहुंच बनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने दी। उन्होंने कानून व्यवस्था और प्रदेश बाढ़ की स्थिति को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। वहीं, दर्जनों जिलों में बाढ़ के कारण लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है और सरकार पीड़ित लोगों तक मदद नहीं पहुंचा सकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन