यूपी: डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- कोडिन कफ सिरप कांड के दोषी को उल्टा लटका देंगे; अखिलेश बचा नहीं सकते
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कोडिन कफ सिरप कांड को लेकर सपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और अखिलेश यादव किसी को नहीं बचा सकते।
विस्तार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर शनिवार को फिर निशाना साधा। उन्होंने ANI से बातचीत में कहा, समाजवादी पार्टी और माफिया एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। कोडिन कफ सिरप के पीछे जो भी दोषी होगा, उसे उल्टा लटका दिया जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस और ED की जांच चल रही है। अखिलेश यादव किसी को नहीं बचा सकते।
वहीं, SIR के बारे में अखिलेश यादव के ट्वीट पर, उन्होंने कहा, जब से वह (अखिलेश यादव) बिहार में हारने के बाद वापस आए हैं, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। अगर हम उनके ट्वीट को देखें, तो वह SIR के संबंध में हर दिन नए शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और नए मुद्दे उठाते हैं। लेकिन, SIR बहुत महत्वपूर्ण है। हम इसके लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हैं। BJP कार्यकर्ता हर बूथ पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन, उनके (समाजवादी पार्टी) पास कार्यकर्ता नहीं हैं और सिर्फ गुंडे, अपराधी और माफिया हैं।
#WATCH | Lucknow, UP: On SP Chief Akhilesh Yadav's tweet regarding the codeine cough syrup row, UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya says, "The Samajwadi Party and the Mafia cannot live without each other. Whoever is the culprit behind the codeine cough syrup will be hanged upside… pic.twitter.com/AYhi9VyBMS
— ANI (@ANI) December 20, 2025
