सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Fog and melting snow affect 48 districts, government issues alert; school holidays extended until 27th

यूपी: कोहरे और गलन से प्रभावित प्रदेश के 48 जिले, सरकार ने जारी किया अलर्ट; स्कूलों के अवकाश 27 तक जारी

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Thu, 25 Dec 2025 09:30 AM IST
सार

Weather in UP: यूपी में भीषण सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कोहरे और गलन की चेतावनी जारी की है। आने वाले दिनों के लिए पूर्वानुमान भी जारी हुआ है। 
 

विज्ञापन
UP: Fog and melting snow affect 48 districts, government issues alert; school holidays extended until 27th
यूपी में सर्दी। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पहाड़ों पर गिरी बर्फ और वहां से आ रही गलन भरी उत्तरी-पछुआ हवाओं का असर प्रदेश में देखने को मिला है। माैसम विभाग का कहना है कि ठंडी पछुआ हवाओं के असर से अगले दो-तीन दिनों में यूपी में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। गुरुवार को ठंड अपने चरम रूप में दिखी। लखनऊ सहित आसपास के कई जिलों में घने कोहरे की लेयर दिखी। 

Trending Videos


बुधवार को पश्चिमी यूपी में गलन में इजाफा हुआ और कोहरे के घनत्व में भी कमी आई। वहीं पूर्वी यूपी और तराई में अभी घने कोहरे का प्रकोप बरकरार है। ऐसे कई इलाकों में दोपहर बाद धूप खिली। माैसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए पूर्वी यूपी के 27 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी यूपी और तराई के 21 जिलों के लिए शीत दिवस यानी दिन के तापमान में भारी गिरावट की संभावना जताई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन जिलों में सुबह दृश्यता रही शून्य 
घने कोहरे की वजह से बुधवार को सुबह प्रयागराज, कानपुर, बरेली और सहारनपुर में दृश्यता शून्य हो गई।वहीं बहराइच में 20 मी., इटावा में 40 मी., अमेठी, अयोध्या, सोनभद्र और वाराणसी में 50 मीटर दृश्यता दर्ज हुई। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड और हिमांचल के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के असर से गलन भरी उत्तरी-पछुआ हवाएं यूपी तक पहुंच रही हैं। इसके असर से अगले दो-तीन दिनों में दिन व रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। इसके साथ ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरे के घनत्व में भी कमी आएगी।

घने कोहरे का अलर्ट

कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, भदोही, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में अत्यधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है।

आज से तीन दिन निरस्त रहेंगी दिल्ली रूट की चार उड़ानें

UP: Fog and melting snow affect 48 districts, government issues alert; school holidays extended until 27th
एयरपोर्ट पर कोहरा। - फोटो : अमर उजाला

 कोहरे व परिचालन संबंधी कारणों से एयर इंडिया ने लखनऊ-दिल्ली के बीच चार फ्लाइटें 25 से 27 दिसंबर के लिए निरस्त की हैं। दिल्ली से लखनऊ आने वाली एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-1720, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एआई-1821, दिल्ली से लखनऊ आने वाला विमान एआई-1717 तथा लखनऊ से दिल्ली जाने वाला एआई-1524 निरस्त किया गया है। बुधवार को अमौसी एयरपोर्ट से दम्माम जाने वाली उड़ान 8ः30 घंटे देरी से उड़ान भर सकी। कई और विमान भी देरी के शिकार हुए। ट्रेनों का संचालन भी पटरी से उतरा रहा। वीआईपी ट्रेनों सहित अन्य ट्रेनें आधे से लेकर 12 घंटे तक लेट रहीं।

बृहस्पतिवार को पुणे से लखनऊ आने वाली 6ई-338 आधे घंटे, अबुधाबी से आने वाली 6ई-1416 एक घंटे, दिल्ली से आने वाली 6ई-6350 आधे घंटे, रियाद से आने वाली एक्सवाइ-333 करीब छह घंटे, मुंबई से आने वाली आइएक्स-1026 तीस मिनट, हैदराबाद से आने वाली 6ई-453 तीन घंटे, दिल्ली से आने वाली 6ई-2172 पौन घंटे, बंगलुरु से आने वाली 6ई-196 पैंतीस मिनट, इंदौर से आने वाली 6ई-7422 चालीस मिनट, दम्माम से आने वाली 6ई-098 पौन घंटे लेट रही। वहीं लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली 6ई-523 चालीस मिनट, दिल्ली जाने वाली 6ई-2026 आधे घंटे, रियाद जाने वाली एक्सवाइ-334 साढ़े पांच घंटे, दिल्ली जाने वाली 6ई-758 तीन घंटे, इंदौर जाने वाली 6ई-7221 एक घंटे, गुवाहाटी जाने वाली 6ई-399 पौन घंटे, मुंबई जाने वाली 6ई-6222 एक घंटे, जयपुर जाने वाली 6ई-7027 एक घंटे लेट रही।

12 घंटे देरी से पहुंची गोरखधाम एक्सप्रेस
कोहरे के चलते ट्रेनें भी लेटलतीफी की शिकार हुईं। 12230 लखनऊ मेल तीन घंटे, 12430 एसी एक्सप्रेस ढाई घंटे, 12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट तीन घंटे, 15012 चंडीगढ़ लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस पौने दो घंटे, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, 14208 पद्मावत एक्सप्रेस तीन घंटे, 14206 दिल्ली-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस चार घंटे, 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस 4:26 घंटे, 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 8:55 घंटे, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 12 घंटे, 12226 कैफियात एक्सप्रेस 3:36 घंटे, 15744 फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे, 15566 वैशाली एक्सप्रेस चार घंटे, 14864 मरुधर एक्सप्रेस ढाई घंटे व 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस पांच घंटे लेट रही।

कोहरे में बसों की स्पीड तय 

UP: Fog and melting snow affect 48 districts, government issues alert; school holidays extended until 27th
कोहरे से प्रभावित हो रही हैं बसें।

 मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद में प्रदेश में बस यात्रियों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और निर्बाध परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत कोहरे और दृश्यता में कमी जैसी परिस्थितियों में बसों का संचालन अत्यंत सावधानी से किये जाने, रात्रिकालीन सेवाओं को आवश्यकता अनुसार सीमित करने और यात्रियों को सुरक्षा उपायों की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।

कोहरे में बसों की गति 40 किमी प्रति घंटा से अधिक न हो
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम एवं संबंधित अधिकारियों को शरद ऋतु/ठंड के मौसम में बसों के सुरक्षित एवं नियंत्रित संचालन को लेकर विस्तृत आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोहरे और दृश्यता में कमी जैसी परिस्थितियों में बसों का संचालन अत्यंत सावधानी से किया जाना आवश्यक है और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा मुहैया कराना प्रदेश सरकार का दायित्व है।

परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कोहरे की स्थिति में बसों की गति 40 किमी प्रति घंटा से अधिक न हो, जबकि अत्यधिक कोहरे में बस को किसी सुरक्षित स्थान पर रोककर विजिबिलिटी सामान्य होने पर ही आगे संचालन किया जाए। बस अड्डों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार एनाउंसमेंट कर यात्रियों को सुरक्षा उपायों की जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed