{"_id":"5ae35c2d4f1c1bb56a8b65d5","slug":"up-government-did-not-changed-interest-rate-for-gpf-and-cpf","type":"story","status":"publish","title_hn":"नहीं हुआ जीपीएफ व सीपीएफ की ब्याज दरों में बदलाव, यह रहेगी मौजूदा दर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नहीं हुआ जीपीएफ व सीपीएफ की ब्याज दरों में बदलाव, यह रहेगी मौजूदा दर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Sat, 28 Apr 2018 09:09 AM IST
विज्ञापन
डेमो पिक्चर
विज्ञापन
केंद्र के फैसले के बाद प्रदेश सरकार ने भी कर्मचारियों के जीपीएफ (जनरल प्राविडेंट फंड) व सीपीएफ (कंट्रीब्यूट्री प्राविडेंट फंड) की ब्याज दरें घोषित कर दी हैं। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) के लिए ब्याज दरें मौजूदा स्तर पर बरकरार रहेगी।
Trending Videos
प्रमुख सचिव वित्त संजीव मित्तल ने शुक्रवार को अप्रैल से जून के लिए जीपीएफ व सीपीएफ की ब्याज दरों की अधिसूचना जारी कर दी। इसमें ब्याज दरें 7.6 फीसदी घोषित की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनवरी से मार्च 2018 की तिमाही में भी ब्याज दरें इसी स्तर पर थीं। सरकार का यह फैसला नौकरी पेशा वर्ग के लिए राहत भरा है। पिछली कई तिमाही से ब्याज दरों में कटौती की जा रही थी।
मार्च 2015 से जनवरी-मार्च की तिमाही तक ब्याज दरों में 1.1 फीसदी की कटौती हो चुकी है। शासन के एक अधिकारी ने बताया कि सितंबर 2016 के बाद संभवत: यह पहली तिमाही है जिसमें ब्याज दरों में कटौती नहीं हुई है।