सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Legislators will be taught a class through AI in the assembly, IIT professionals will take AI classes on A

यूपी: विधानसभा में एआई के माध्यम से होगी विधायकों की पाठशाला, IIT प्रोफेशल लेंगे 10 अगस्त को AI क्लास

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Wed, 06 Aug 2025 06:46 AM IST
विज्ञापन
सार

UP Vidhansabha: देश में पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा में 10 अगस्त को विधायकों की एआई पाठशाला लगेगी। विधानसभा एप को भी एआई के माध्यम से जोड़ा जाएगा। 

UP: Legislators will be taught a class through AI in the assembly, IIT professionals will take AI classes on A
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने लिया जायजा। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश में पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा में 10 अगस्त को विधायकों की एआई पाठशाला लगेगी। दो घंटे की ये क्लास आईआईटी के प्रोफेसर लेंगे। साथ ही विधानसभा एप को एआई से जोड़ा जाएगा। पूरी प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से मॉडीफाई किया जाएगा। ये जानकारी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दी।

loader
Trending Videos


मंगलवार को उन्होंने 11 अगस्त से शुरु होने वाले इस वर्ष के दूसरे सत्र के लिए सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान महाना ने बताया कि यूपी की विधानसभा एआई से लैस देश की पहली विधानसभा होगी। इस संबंध में 10 अगस्त रविवार को दोपहर तीन बजे से एआई की प्रशिक्षण क्लास लगेगी। ये तकनीक लागू होने के बाद सदन की वीडियो रिकार्डिंग भी एआई आधारित सर्च से लिंक हो जाएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि कोई भी विधायक अपने भाषण या दस्तावेजों का अंश निकाल सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये प्रशिक्षण पूरी तरह स्वैच्छिक रहेगा और किसी भी सदस्य पर बाध्यकारी नहीं होगा। इस एआई क्लास का मकसद है कि विधानसभा के सदस्य एआई टूल को आसानी से समझें और अपनी जिम्मेदारियों में उनका उपयोग कर सकें। विधानसभा में अत्याधुनिक एआई कैमरे लगाए जाने के निर्णय के बाद ये दूसरा फैसला है जो न केवल विधायिका परिसर को हाईटेक करेगा बल्कि उसके सदस्यों को भी एआई से लैस करेगा।

भविष्य में विधानसभा में विशेष एआई सहायता इकाइयों का गठन भी किया जाएगा। ये इकाइयां विधायकों को कानूनी अनुसंधान, दस्तावेजों की जांच और नीतिगत अध्ययनों में तकनीकी सहयोग देंगी। विधानसभा सचिवालय की योजना है कि विधायकों और उनके कर्मचारियों के लिए नियमित कार्यशालाओं का आयोजन किया जाए, ताकि वे एआई उपकरणों के उपयोग में दक्ष हो सकें।

इस प्रशिक्षण पाठशाला में एआई उपकरण बिल ड्राफ्ट करने, कानूनी समस्याओं की पहचान करने और अन्य राज्यों या देशों के कानूनों की तुलना विधायक कर सकेंगी। एआई विधायकों की संपत्तियों या हितों से जुड़े संभावित टकरावों की जांच कर सकेगा। सोशल मीडिया, सर्वेक्षण और याचिकाओं के माध्यम से एआई नागरिकों की राय बताएगा। किसी भी प्रस्तावित कानून के सामाजिक और आर्थिक प्रभावों का पूर्वानुमान विधायक लगा सकेंगे। एआई पुराने दस्तावेजों, बहसों और रिपोर्टों को क्रमबद्ध कर खोज योग्य बनाएगा। एआई डैशबोर्ड के माध्यम से सरकारी परियोजनाओं की प्रगति और खर्च की विधायक रियल-टाइम निगरानी कर सकेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ सत्र की तैयारियों का लिया जायजा

आगामी 11 अगस्त से शुरू होने वाले विधानमंडल के मानसून सत्र की तैयारियों का विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा परिसर की सुरक्षा को लेकर कई निर्देश भी दिए। साथ ही, उन्होंने विधानभवन परिसर की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाने वाले पुलिस बल का ब्योरा भी जाना। उन्होंने अधिकारियों के साथ विधानभवन परिसर, विधानसभा के मुख्य मंडप आदि का निरीक्षण भी किया और बारिश के दृष्टिगत विधान भवन के आसपास जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने को कहा। इस दौरान विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे, डीजीपी राजीव कृष्ण, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल, लखनऊ के डीएम विशाख जी. पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर, विधानभवन के मुख्य सुरक्षा अधिकारी, नगर आयुक्त समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed