Panchayat Chunav: यूपी के मंत्री राजभर बोले- अकेले लड़ेंगे पंचायत चुनाव, साथ रहने पर कम सीटें मिलती हैं
यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पंचायत चुनाव में उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि समझौते में लड़ने पर कम सीटें मिलती हैं।
विस्तार
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर ने पंचायत चुनाव पर कहा कि पंचायत चुनाव छोटे चुनाव होते हैं। जो कार्यकर्ता विधायकी नहीं लड़ सकता, एमपी नहीं लड़ सकता। वो पंचायत चुनाव लड़ सकता है। वो पांच साल, दस साल मेहनत करता है तो उसको भी लड़ने का मौका मिलेगा।
पंचायत चुनाव में भाजपा के साथ लड़ने पर उन्होंने कहा कि समझौते में लड़ते हैं तो कम सीटें मिलती हैं, जिससे छोटे नेताओं को दिक्कत होती है इसलिए सबका प्रयास होता है कि हम ज्यादा से ज्यादा अपने नेताओं को चुनाव लड़ाएं। उन्होंने कहा हम तो अकेले लड़ते ही आए हैं अकेले लड़ेंगे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर उन्होंने कहा राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं जब भी विदेश में जाते हैं तो भारत को कटघरे में खड़ा करते हैं। जब 60 साल से उनकी सरकार थी तो उन्होंने क्यों विदेश नीति बढ़िया नहीं बनाई। उन्होंने बेहतर बनाई होती तो आज यह नौबत नहीं होती।
ओपी राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि बच्चों में अलग-अलग प्रतिभाएं हैं। कोई खेल के प्रति तो कोई नृत्य के प्रति जागरूक है। कोई शिक्षा के प्रति जागरूक है। सरकार बेहतर करने के लिए प्रयासरत है। आप जब विद्यालय में जाएंगे तो देखेंगे कि विद्यालय का स्वरूप जो कल था उसमें आज बड़ा परिवर्तन आपको नजर आएगा। अब हमारे अध्यापक बच्चों के प्रति जो उनकी जिम्मेदारी है उसका निर्वहन कर रहे हैं। सरकार की तरफ से जो सुविधाएं हैं उन्हें उपलब्ध करा रहे हैं।
वहीं, उन्होंने कहा कि हमारे महापुरुषों ने देश और समाज के लिए जो भी किया उसे इतिहास से विलुप्त कर दिया गया था। लोगों को जानकारी नहीं हो पाती थी। आज उस इतिहास को हमारी एनडीए की सरकार अभियान चलाकर सभी महापुरुषों के बारे में जनता को बता रही है।
ओपी राजभर ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री की स्पष्ट सोच है उनका कहना है कि सबका साथ सबका विकास। हमारा प्रयास है कि बेसिक शिक्षा के स्कूलों में हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। हमारी सरकार आधुनिक युग की सभी सुविधाओं से प्राथमिक स्कूलों को लैस करना चाहती है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.