{"_id":"68c2d2b8fa29cce1d1094c2f","slug":"up-monsoon-returns-to-the-state-maharajganj-receives-the-highest-rainfall-heavy-rain-alert-in-these-distric-2025-09-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: प्रदेश में लौटा मानसून, महराजगंज में हुई सबसे ज्यादा बारिश, शुक्रवार को इन जिलों में भारी बरसात का अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: प्रदेश में लौटा मानसून, महराजगंज में हुई सबसे ज्यादा बारिश, शुक्रवार को इन जिलों में भारी बरसात का अलर्ट
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Thu, 11 Sep 2025 07:16 PM IST
विज्ञापन
सार
Monsoon IN UP: यूपी में मानसून लौट आया है। गुरुवार को महराजगंज में सबसे ज्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए अनुमान जारी किया है।

यूपी में फिर से बदल रहा है मौसम।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के पूर्वी तराई इलाकों में बृहस्पतिवार को मध्यम से भारी बारिश देखने को मिली। महाराजगंज में सर्वाधिक 70 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही कुशीनगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी आदि में भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली।

Trending Videos
माैसम विभाग की ओर से शुक्रवार के लिए पश्चिमी तराई के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बिजनाैर, मुजफ्फर नगर व आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी तराई में बृहस्पतिवार को अच्छी बारिश हुई। शुक्रवार को पश्चिमी तराई के पीलीभीत से लेकर सहारनपुर तक मानसूनी बारिश के संकेत हैं।
यहां है भारी बारिश का येलो अलर्ट
लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बिजनाैर, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर व आसपास के इलाकों में।