सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP News BJP Eyes Pal Community Support by Welcoming Ex-Samajwadi Leader Puja in Uttar Pradesh news in Hindi

UP: निष्कासित पूजा अब इस पार्टी में होंगी शामिल! मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, 2016 की तर्ज पर लिया जा सकता है फैसला

सुधीर कुमार सिंह, अमर उजाला, लखनऊ Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 24 Aug 2025 10:55 AM IST
सार

UP News today in Hindi: सपा से निष्कासित पूजा पाल को शामिल कर भाजपा पाल समाज को पाले में ला सकती है। भाजपा 2027 में पूजा पाल को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है। पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।

विज्ञापन
UP News BJP Eyes Pal Community Support by Welcoming Ex-Samajwadi Leader Puja in Uttar Pradesh news in Hindi
पूजा पाल - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सपा से निष्कासित कौशांबी जिले की चायल सीट से विधायक पूजा पाल का भाजपा में शामिल होना या न होना बाद में तय होगा। फिलहाल भाजपा के भीतर पूजा पाल को अपनाकर पाल समाज को पाले में लाने का ताना-बाना बुना जा रहा है।
Trending Videos


भाजपा उन्हें विधानसभा चुनाव 2027 में उतारकर पिछड़ी और सपा से पीड़ित महिला के तौर पर पेशकर पाल समाज समेत सभी पिछड़ी जातियों को साधने की कोशिश करेगी।

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में अपना दल (एस), सुभासपा, निषाद पार्टी जैसे जातीय दलों के साथ होने के बाद भी विपक्ष भाजपा का कोर वोट बैंक मानी जाने वाली कुर्मी, पाल, मौर्य समेत अन्य पिछड़ी जातियों में सेंध लगाने में सफल रहा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अब सभी दल पंचायत चुनाव 2026 और विस चुनाव 2027 के मद्देनजर पिछड़े व दलित वोट बैंक को साधने में जुट गए हैं। सपा पीडीए के जरिये भाजपा को चुनौती दे ही रही है।

पिछड़े और दलितों को साधने की रणनीति
भाजपा विपक्ष के तरकश से निकले सियासी तीरों की काट के लिए पिछड़े और दलितों को साधने की रणनीति पर काम कर रही है। इसी बीच पूजा पाल के तेवर ने भाजपा को बड़ा मौका दे दिया है। 

 

सूत्रों का कहना है कि जल्द ही भाजपा उन्हें पार्टी में शामिल कराने के साथ ही सरकार या संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।

 

दिल्ली में भाजपा नेताओं से मिलने की चर्चा 
सूत्रों के मुताबिक पूजा पाल बीते दो दिनों के भीतर दिल्ली में भाजपा के कई नेताओं से मिल चुकी हैं। जल्द ही उनकी बड़े नेताओं से मुलाकात संभव है।
 

2016 की तर्ज पर लिया जा सकता है फैसला
पूजा पाल ने निष्कासन के बाद सपा के खिलाफ जैसे तेवर दिखाए हैं, उसे भाजपा अपने लिए मौका मान रही है। सूत्रों की माने तो स्वाति सिंह की तर्ज पर पूजा पाल को भी भाजपा में शामिल किया जा सकता है। 

 

बता दें कि 2016 में मायावती के खिलाफ दयाशंकर सिंह की टिप्पणी के जवाब में नसीमुद्दीन सिद्दकी के बयान पर स्वाति सिंह के तेवर दिखाने पर भाजपा ने उन्हें पहले प्रदेश महिला मोर्चा का अध्यक्ष, फिर विधायक और बाद में मंत्री बनाया था।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed